हैदराबाद: 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने मनोरंजन जगत को एक बड़ा झटका दिया था. उस साल 14 जून को उनके अपार्टमेंट उनकी बॉडी मिली थी. जिसके बाद शक के घेरे में कई लोग आए लेकिन रिया चक्रवर्ती ज्यादा शक के घेरे में थी. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी और सीबीआई ने अब 4 साल बाद क्लोजिंग रिपोर्ट सौंप दी है.
रिया को CBI से मिली क्लीन चिट
सुशांत की मौत के मामले में एक्ट्रेस और सुशांत की अच्छी दोस्त रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था. अब 4 साल बाद सीबीआई ने इस केस को खत्म करते हुए कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट पेश की. जिसमें रिया चक्रवर्ती पर लगाए गए आरोप खारिज किए गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई. इसके बाद बॉलीवुड के कई सितारे रिया के सपोर्ट में उतर गए हैं.
सेलेब्स ने की माफी की डिमांड
सुशांत की मौत के बाद रिया से कई बार पूछताछ की गई और इन चार सालों में उन्हें नफरत का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अब उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है. इस फैसले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे रिया के सपोर्ट में उतरे और उन्होंने मीडिया से रिया से माफी मांगने की बात कही. सेलेब्स का कहना है कि इन चार सालों में रिया और उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और मीडिया ने बिना किसी सबूत उन पर कई इल्जाम लगाए इसीलिए मीडिया को उनसे लिखित रुप से माफी मांगनी चाहिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मीडिया को रिया और उनकी फैमिली से लिखित में माफी मांगनी चाहिए. उसे गहरा दुख पहुंचाया गया सिर्फ टीआरपी के लिए. माफी मांगे, कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं'. उर्फी ने भी अपने सोशल मीडिया पर रिया के सपोर्ट में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'रिया इस मुश्किल समय को जिस तरह से तुमने हैंडल किया वह वाकई इंस्पायरिंग है'. वही पूजा भट्ट ने अक्षय कुमार के एक ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'सीबीआई की 22 मार्च, 2025 की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिना किसी साजिश के आत्महत्या के रूप में पुष्टि की गई है, जिसमें रिया चक्रवर्ती और अन्य को निर्दोष बताया गया. सच्चाई की जीत हुई है, प्रार्थनाएं स्वीकार की गईं'.
The CBI’s March 22, 2025, closure report confirms Sushant Singh Rajput’s death as suicide with no foul play, clearing #RheaChakraborty and others. The truth has prevailed 🙏 #Prayers answered. https://t.co/WrpZw2COi6
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) March 23, 2025
रिया और उनके भाई को हुई थी जेल
सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप थे. इस मामले की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और एक्टर्स के ड्रग लेने की जानकारी मिलने पर रिया और उनके भाई से पूछताछ की गई थी. ड्रग केस मामले में रिया और उनके भाई को 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था. उन पर ड्रग खरीदने और सप्लाय करने का आरोप था. रिया को करीभ 27 दिन और उनके भाई को 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा था.
रिया और सुशांत की पहली मुलाकात 2013 में यशराज फिल्म्स की शूटिंग के दौरान हुई थी. 2019 में दोनों की वेकेशन की तस्वीरें सामने आई थी लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था. कुछ टाइम साथ रहने के बाद ही सुशांत ने 2020 में आत्महत्या कर ली थी.