ETV Bharat / entertainment

गले में बैंडेज, आंखों में आंसू, सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ की आई पहली झलक, पति शोएब बोले- ICU से डर गई है... - DIPIKA KAKAR LIVER CANCER UPDATE

लीवर कैंसर की सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ की पहली झलक सामने आई है. वीडियो में वह इमोशनल होती दिखी है. देखें वीडियो...

dipika kakar Shoaib Ibrahim
दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम (@ShoaibIbrahimOfficial YouTube)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 10, 2025 at 4:17 PM IST

4 Min Read

हैदराबाद: 'ससुराल सिमर का' की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लीवर कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. कुछ दिन पहले ही दीपिका कक्कड़ के लीवर कैंसर की सर्जरी हुई थी. यह सर्जरी 14 घंटे तक चली थी. सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है था. तीन दिन पहले ही दीपिका कक्कड़ के स्टार पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि वह आईसीयू से नॉर्मल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, बीते सोमवार को शोएब ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सर्जरी के बाद दीपिका की पहली झलक दिखाई है.

भारतीय टेलीविजन के सबसे चहेते चेहरों में से एक दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर सर्जरी से उबरने के बाद अपने फैंस से रूबरू हुई है. 9 जून को यूट्यूब पर शेयर किए गए एक दिल छू लेने वाले नए व्लॉग में, दीपिका के पति-टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने उनका एक इमोशनल हेल्थ अपडेट दिया, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया है.

वीडियो की शुरुआत में दीपिका को चलते फिरते देखा गया है. पत्नी के हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं, दीपिका अभी पहले से बेहतर है. वह चलने-फिरने लगी है. वह नॉर्मल डाइट पर भी आ गई है. उसके सारे रिपोर्ट्स भी सही आ रहे हैं.

शोएब ने बताया कि सर्जरी के बाद दीपिका को सोने में दिक्कत हो रही थी. उसे बहुत दर्द होता था, खास तौर पर खांसी के बाद. उन्होंने बताया कि खांसी की वजह दीपिका के टांकों पर जोर पड़ता था, जिसकी वजह से दर्द बढ़ता जाता था और रातों को बेचैनी होती थी. उन्होंने बताया कि बीती रात चैन की नींद आई.

शोएब ने आगे बतााया, 'वह तीन दिनों तक आईसीयू में थी, और वह आईसीयू के नाम से वह बहुत घबरा रही थी. जब डॉक्टर ने बताया कि उन्हें (दीपिका को) 2 से 3 दिन तक आईसीयू में रखेंगे तो दीपिका अगर पैनिक कर रही थो तो वो सिर्फ इसलिए पैनिक कर रही थी कि वो आईसीयू में अकेले रहती. और उसकी नाक में एक ट्यूब लगा हुआ था, जिसके वजह से वह पैनिक हो रही थी और डर रही थी. हालांकि मैं बीच-बीच में आईसीयू में जाता रहता था. तो हां आईसीयू से बाहर आने के बाद उसे खांसी हो गई. हालांकि वह पहले से बेहतर है.'

फैंस से मिल भावुक हुईं दीपिका कक्कड़
इसके बाद शोएब फैंस को दीपिका से मिलवाते हैं. वीडियो में दीपिका भावुक हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने कहा, 'कुछ है नहीं बोलने के लिए ज्यादा.' ये बोलने के बाद दीपिका भावुक हो जाती है. जिसके बाद शोएब ने कहा, सर्जरी के बाद दीपिका पहले से कई ज्यादा इमोशनल हो गई है.' इसी बीच दीपिका बोलती हैं, पहले मैं कम थी लेकिन अब मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई हूं.'शोएब कहते हैं, यह पहले से कई ज्यादा इमोशनल हो गई है. ये छोटी-छोटी बातों पर रोने लगती है अब.'

दीपिका ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अस्पताल में भी कई अजनबी लोग उन्हें पहचानते थे और उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे. कई नर्सें भी उनके लिए प्रार्थना करने आईं और उनका हौसला बढ़ाया.

दीपिका ने कहा, टमैं आराम से बात करूंगी. आपने बहुत दुआ किया है. इसके लिए बहुत-बहुत दिल से शुक्रिया अदा.' उन्होंने आगे कहा, 'अस्पताल में भी बहुत लोग मुझसे कहते थे कि मैडम आप ठीक हो जाएंगी. यहां तक ​​कि दूसरे मरीजों के रिश्तेदार भी मेरे लिए प्रार्थना कर रहे थे. यह सब बहुत भावुक करने वाला था.'

बता दें कि, शोएब ने पिछले महीने 15 तारीख को अपने यूट्यूब चैनल के व्लॉग के जरिए बताया कि उनकी पत्नी दीपिका को लीवर कैंसर हो गया है. उन्होंने बताया कि दीपिका को टेनिस बॉल के आकार का एक लीवर ट्यूमर हैं. कुछ दिनों के बाद दीपिका ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया. तभी से उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ के लिए दुआ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'ससुराल सिमर का' की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लीवर कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. कुछ दिन पहले ही दीपिका कक्कड़ के लीवर कैंसर की सर्जरी हुई थी. यह सर्जरी 14 घंटे तक चली थी. सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है था. तीन दिन पहले ही दीपिका कक्कड़ के स्टार पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि वह आईसीयू से नॉर्मल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, बीते सोमवार को शोएब ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सर्जरी के बाद दीपिका की पहली झलक दिखाई है.

भारतीय टेलीविजन के सबसे चहेते चेहरों में से एक दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर सर्जरी से उबरने के बाद अपने फैंस से रूबरू हुई है. 9 जून को यूट्यूब पर शेयर किए गए एक दिल छू लेने वाले नए व्लॉग में, दीपिका के पति-टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने उनका एक इमोशनल हेल्थ अपडेट दिया, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया है.

वीडियो की शुरुआत में दीपिका को चलते फिरते देखा गया है. पत्नी के हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं, दीपिका अभी पहले से बेहतर है. वह चलने-फिरने लगी है. वह नॉर्मल डाइट पर भी आ गई है. उसके सारे रिपोर्ट्स भी सही आ रहे हैं.

शोएब ने बताया कि सर्जरी के बाद दीपिका को सोने में दिक्कत हो रही थी. उसे बहुत दर्द होता था, खास तौर पर खांसी के बाद. उन्होंने बताया कि खांसी की वजह दीपिका के टांकों पर जोर पड़ता था, जिसकी वजह से दर्द बढ़ता जाता था और रातों को बेचैनी होती थी. उन्होंने बताया कि बीती रात चैन की नींद आई.

शोएब ने आगे बतााया, 'वह तीन दिनों तक आईसीयू में थी, और वह आईसीयू के नाम से वह बहुत घबरा रही थी. जब डॉक्टर ने बताया कि उन्हें (दीपिका को) 2 से 3 दिन तक आईसीयू में रखेंगे तो दीपिका अगर पैनिक कर रही थो तो वो सिर्फ इसलिए पैनिक कर रही थी कि वो आईसीयू में अकेले रहती. और उसकी नाक में एक ट्यूब लगा हुआ था, जिसके वजह से वह पैनिक हो रही थी और डर रही थी. हालांकि मैं बीच-बीच में आईसीयू में जाता रहता था. तो हां आईसीयू से बाहर आने के बाद उसे खांसी हो गई. हालांकि वह पहले से बेहतर है.'

फैंस से मिल भावुक हुईं दीपिका कक्कड़
इसके बाद शोएब फैंस को दीपिका से मिलवाते हैं. वीडियो में दीपिका भावुक हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने कहा, 'कुछ है नहीं बोलने के लिए ज्यादा.' ये बोलने के बाद दीपिका भावुक हो जाती है. जिसके बाद शोएब ने कहा, सर्जरी के बाद दीपिका पहले से कई ज्यादा इमोशनल हो गई है.' इसी बीच दीपिका बोलती हैं, पहले मैं कम थी लेकिन अब मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई हूं.'शोएब कहते हैं, यह पहले से कई ज्यादा इमोशनल हो गई है. ये छोटी-छोटी बातों पर रोने लगती है अब.'

दीपिका ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अस्पताल में भी कई अजनबी लोग उन्हें पहचानते थे और उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे. कई नर्सें भी उनके लिए प्रार्थना करने आईं और उनका हौसला बढ़ाया.

दीपिका ने कहा, टमैं आराम से बात करूंगी. आपने बहुत दुआ किया है. इसके लिए बहुत-बहुत दिल से शुक्रिया अदा.' उन्होंने आगे कहा, 'अस्पताल में भी बहुत लोग मुझसे कहते थे कि मैडम आप ठीक हो जाएंगी. यहां तक ​​कि दूसरे मरीजों के रिश्तेदार भी मेरे लिए प्रार्थना कर रहे थे. यह सब बहुत भावुक करने वाला था.'

बता दें कि, शोएब ने पिछले महीने 15 तारीख को अपने यूट्यूब चैनल के व्लॉग के जरिए बताया कि उनकी पत्नी दीपिका को लीवर कैंसर हो गया है. उन्होंने बताया कि दीपिका को टेनिस बॉल के आकार का एक लीवर ट्यूमर हैं. कुछ दिनों के बाद दीपिका ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया. तभी से उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ के लिए दुआ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.