ETV Bharat / entertainment

ध्रुव राठी की गुडन्यूज, जल्द पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर, एल्विश यादव के फैंस के लिए आई ये बैड न्यूज - Dhruv Rathee

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 11:02 AM IST

Dhruv Rathee Good News and Elvish Yadav Bad News: एक तरफ मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने फैंस को पत्नी की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी है और वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव के फैंस के लिए बैड न्यूज आई है.

Dhruv Rathee
ध्रुव राठी (IMAGE- Dhruv Rathee (IG Post)/ Elvish Yadav- IANS)

मुंबई : वर्ल्डवाइड फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. बीती 9 जुलाई की रात राठी ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है. राठी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी जूली के साथ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में ध्रुव की पत्नी ग्रे रंग की बॉडीकोन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. ध्रुव के इस गुडन्यूज को देने के बाद से उनके 11 मिलियन से ज्यादा फैंस उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ ध्रुव राठी के कट्टर विरोधी एल्विश यादव को ईडी ने नया समन जारी किया है.

ध्रुव राठी के फैंस के लिए गुडन्यूज

पहले बात करते हैं गुडन्यूज की. ध्रुव राठी जोकि कि एक फेमस यूट्यूबर हैं और लगातार यूट्यूब पर देश और दुनिया से जुड़ी अहम जानकारियों पर वीडियो बनाकर वाहवाही लूटते हैं. वहीं, बीती रात ध्रुव ने अपनी पत्नी जूली के साथ अपने फैंस को इतनी प्यारी गुडन्यूज दी है कि अब उनके फैंस के बीच खुशी की अलग ही लहर है. ध्रुव राठी ने अपने गुडन्यूज पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, बेबी राठी सितंबर में आ रहा है.

ध्रुव राठी के इस पोस्ट को 12 घंटे के अंदर 28 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर उन्हें बधाई दी है. बता दें, ध्रुव राठी ने 24 नवंबर 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जूली से वियाना (ऑस्ट्रिया) के बेलवेडरे में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद ध्रुव और उनकी पत्नी पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.

Elvish Yadav
एल्विश यादव (IMAGE- Elvish Yadav INSTAGRAM)

एल्विश यादव के फैंस के लिए बैड न्यूज

वहीं, दूसरी तरफ ध्रुव राठी के विरोधी और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और सांपों के जहर की तस्करी के मामले में चर्तित एल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया समन जारी किया है. ईडी ने एल्विश को आगामी 23 जुलाई को लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें, विदेश दौरे का हवाला देकर एल्विश बीती 8 जुलाई को ईडी के समझ पेश नहीं हुए थे. वहीं, एल्विश इस वक्त पेरिस में हैं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'कोबरा जैसे जहरीले सांपों को छूना पसंद है...' दिल्ली पुलिस से एल्विश यादव ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे - Elvish Yadav Confession


एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस से अब ED के हाथ में गया स्नेक वेनम केस - Elvish Yadav Snake Venom Case


दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने एल्विश यादव को रोका, विदेश जाने की थी तैयारी - Elvish stopped at delhi airport


मुंबई : वर्ल्डवाइड फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. बीती 9 जुलाई की रात राठी ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है. राठी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी जूली के साथ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में ध्रुव की पत्नी ग्रे रंग की बॉडीकोन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. ध्रुव के इस गुडन्यूज को देने के बाद से उनके 11 मिलियन से ज्यादा फैंस उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ ध्रुव राठी के कट्टर विरोधी एल्विश यादव को ईडी ने नया समन जारी किया है.

ध्रुव राठी के फैंस के लिए गुडन्यूज

पहले बात करते हैं गुडन्यूज की. ध्रुव राठी जोकि कि एक फेमस यूट्यूबर हैं और लगातार यूट्यूब पर देश और दुनिया से जुड़ी अहम जानकारियों पर वीडियो बनाकर वाहवाही लूटते हैं. वहीं, बीती रात ध्रुव ने अपनी पत्नी जूली के साथ अपने फैंस को इतनी प्यारी गुडन्यूज दी है कि अब उनके फैंस के बीच खुशी की अलग ही लहर है. ध्रुव राठी ने अपने गुडन्यूज पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, बेबी राठी सितंबर में आ रहा है.

ध्रुव राठी के इस पोस्ट को 12 घंटे के अंदर 28 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर उन्हें बधाई दी है. बता दें, ध्रुव राठी ने 24 नवंबर 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जूली से वियाना (ऑस्ट्रिया) के बेलवेडरे में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद ध्रुव और उनकी पत्नी पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.

Elvish Yadav
एल्विश यादव (IMAGE- Elvish Yadav INSTAGRAM)

एल्विश यादव के फैंस के लिए बैड न्यूज

वहीं, दूसरी तरफ ध्रुव राठी के विरोधी और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और सांपों के जहर की तस्करी के मामले में चर्तित एल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया समन जारी किया है. ईडी ने एल्विश को आगामी 23 जुलाई को लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें, विदेश दौरे का हवाला देकर एल्विश बीती 8 जुलाई को ईडी के समझ पेश नहीं हुए थे. वहीं, एल्विश इस वक्त पेरिस में हैं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'कोबरा जैसे जहरीले सांपों को छूना पसंद है...' दिल्ली पुलिस से एल्विश यादव ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे - Elvish Yadav Confession


एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस से अब ED के हाथ में गया स्नेक वेनम केस - Elvish Yadav Snake Venom Case


दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने एल्विश यादव को रोका, विदेश जाने की थी तैयारी - Elvish stopped at delhi airport


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.