मुंबई : मशहूर पाकिस्तानी म्यूजिशियन और 'कोक स्टूडियो' से चर्चित हनिया असलम का निधन हो गया है. हनिया का निधन बीती 11 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. म्यूजिशियन के निधन की जानकारी जेब उर्फ जेब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. जेब ने अपने पोस्ट में हनिया असलम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हनिया असलम के निधन पर पाक से लेकर हिंदुस्तान के संगीत की दुनिया के कलाकार सोशल मीडिया पर आकर शोक जता रहे हैं.
इसमें भारत के म्यूजिशियन स्वानंद किरकिर ने अपने एक्स हैंडल पर हनिया के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'मेरी प्रिय दोस्त हनिया असलम (फ्रॉम जेब और हनिया) ने हमें छोड़ दिया है, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, हनिया की आत्मा को शांति मिले. वहीं, सोशल मीडिया पर कई चाहनेवाले हनिया के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
My dear friend Haniya Aslam ( from Zeb and Haniya ) has left us . She had a cardiac arrest. Rest in peace dear Haniya . pic.twitter.com/2nNeJnjNu1
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) August 12, 2024
I am not sure if you have heard thisbut it was my introduction to the duo Zeb-Haniya & has been my favourite since then!
— Akriti Sharma (@BeingAkriti_) August 12, 2024
Just y’day I replayed it while enjoying the rain & today I woke up to the tragic news!💔
Rest in Peace Haniya Aslam, in your music you shall live on! 🫡🤍 pic.twitter.com/By3j0m1Mf6
Tera Haath Thaam Ke
— Algo ⚡🦾 (@Codestar007) August 11, 2024
Lo Hum Bhi Chal Diye... 💔
Gone Too Soon and Sudden
Haniya Aslam... pic.twitter.com/qq7Aps5ttx
Musician Haniya Aslam, from Zeb & Haniya duo, passed away. pic.twitter.com/GCg9xdCmk3
— Jibran T. Siddiqui (@jibransiddiqui) August 11, 2024
Inna lillahi wa inna ilayhi raji'un
— Fasi Zaka (@fasi_zaka) August 11, 2024
Haniya Aslam passes away. What a talented musician and kind soul. May she Rest in Peace. Truly saddening. pic.twitter.com/lcoXUGDLn8
Heartbroken with the news of the sudden demise of Haniya Aslam...
— Billy Bob Speaks (@VeiledJourney) August 12, 2024
Life is truly unpredictable...
Thoughts and prayers are with the family.
This was one of my favourite works of hers....
💔 pic.twitter.com/gTtoylLP35
एक ने लिखा है, हनिया असलम के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं और दिल टूट गया है, जीवन का वाकई में कोई भरोसा नहीं है, उनके साथ मेरा सबसे बेस्ट काम'. वहीं, पाक कलाकार फजी जाका ने हनिया के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'इन्ना ईलाई वा इन्ना इलाई रजी..उन, हनिया असलम नहीं रहीं, बेहद दयालू और टैलेंटड म्यूजिशियन, आपकी आत्मा को शांति मिले, सच में बहुत दुख हुआ. कई कलाकारों ने हनिया के निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट शेयर किया है.
हनिया असलम के बारे में जानें
हनिया एक फेमस पाक म्यूजिशियन थीं और साल 2007 से म्यूजिक की दुनिया में एक्टिव थीं. हनिया ने पहली बार अपनी चचेरी बहन जेब बंगश के साथ अपने संगीत की कला को पेश किया था. हनिया ने कनाडा से साल 2014 में पढ़ाई की और वहां अपना करियर तलाशने लगी थीं, लेकिन वह जल्द ही पाक लौट आईं और फिर म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम रोशन किया.
हनिया ने पाकिस्तानी ड्रामा फिल्म लाला बेगम में बतौर साउंड डिजाइनर काम किया था. हनिया ने साल 2016 में देबारा फिर से के लिए म्यूजिक बनाया. हनिया ने पाकिस्तान के युथ म्यूजिक पैशन को दुनियाभर में पेश किया. पाकिस्तानी इंडस्ट्री के लिए हनिया का निधन बहुत बड़ा लॉस है.