ETV Bharat / entertainment

SSMB29 में हुई चियान विक्रम की एंट्री?, राजामौली-महेश बाबू की फिल्म पर क्या बोले 'तंगलान' एक्टर? - Chiyaan Vikram SSMB29

Chiyaan Vikram to join SSMB29? : 'तंगलान' एक्टर एसएस राजमौली और महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 में नजर आने वाले हैं. जानिए एक्टर ने क्या कहा.

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 6, 2024, 2:43 PM IST

Chiyaan Vikram
चियान विक्रम (MOVIE POSTER)

हैदराबाद: चियान विक्रम अपनी अपकमिंग फिल्म तंगलान से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'अपरिचित' फेम एक्टर विक्रम की फिल्म तंगलान बीते साल से रिलीज के लिए तरस रही है. कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब फिल्म की रिलीज डेट पक्की हो चुकी है. वहीं, विक्रम और तंगलान की पूरी टीम फिल्म प्रमोशन में जुट गई हैं. इधर, फिल्म तंगलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम ने एस.एस. राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की जोड़ी की पहली मोस्ट अवेटेड फिल्म एसएसएमबी29 का इंतजार है. इस बीच बड़ी खबर आई है कि इस फिल्म में तंगलान स्टार विक्रम भी नजर आ सकते हैं.

पहले अफवाह थी कि विक्रम फिल्म एसएसएमबी29 में लीड रोल करने जा रहे हैं. बता दें, एसएसएमबी29 एक मेगा बजट फिल्म है, जिसके लिए राजामौली ने महेश बाबू से हाथ मिलाया है. वहीं, हैदराबाद में विक्रम से फिल्म तंगलान की प्रमोशन के दौरान एसएसएमबी29 पर सवाल किया गया. कोबरा एक्टर ने कहा, राजामौली मेरे अच्छे दोस्त हैं, हमारे बीच लंबे समय से बातचीत है, हम साथ में फिल्म करेंगे, लेकिन हमनें अभी किसी विशेष फिल्म के लिए प्लान नहीं किया है'.

आपको बता दें, फिल्म आरआरआर की अपार सफलता के बाद राजामौली एक्टर महेश बाबू के साथ फिल्म एसएसएमबी29 में बिजी हैं. एसएसएमबी29 में फिलहाल महेश बाबू ही फाइनल हुए हैं. इससे पहले अफवाह थी कि फिल्म से द गोट लाइफ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम जुड़ गया है, लेकिन राजामौली ने अभी तक फिल्म और इसकी स्टारकास्ट का एलान नहीं किया है.

इधर, बात करें विक्रम की तो पा. रंजीत के निर्देशन में बनी फिल्म तंगलान का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2, वेदा, शंकर डबल आईस्मार्ट और रघु ताथा से होने जा रहा है.

ये भी पढे़ं :

'तंगलान' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, जानें विक्रम की फिल्म का रनटाइम और डिटेल्स - Thangalaan


'तंगलान' स्टार विक्रम की 3 साल में हुई 23 सर्जरी, एक्टर ने बताया कैसे झेला इतना बड़ा दुख - Chiyaan Vikram


हैदराबाद: चियान विक्रम अपनी अपकमिंग फिल्म तंगलान से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'अपरिचित' फेम एक्टर विक्रम की फिल्म तंगलान बीते साल से रिलीज के लिए तरस रही है. कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब फिल्म की रिलीज डेट पक्की हो चुकी है. वहीं, विक्रम और तंगलान की पूरी टीम फिल्म प्रमोशन में जुट गई हैं. इधर, फिल्म तंगलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम ने एस.एस. राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की जोड़ी की पहली मोस्ट अवेटेड फिल्म एसएसएमबी29 का इंतजार है. इस बीच बड़ी खबर आई है कि इस फिल्म में तंगलान स्टार विक्रम भी नजर आ सकते हैं.

पहले अफवाह थी कि विक्रम फिल्म एसएसएमबी29 में लीड रोल करने जा रहे हैं. बता दें, एसएसएमबी29 एक मेगा बजट फिल्म है, जिसके लिए राजामौली ने महेश बाबू से हाथ मिलाया है. वहीं, हैदराबाद में विक्रम से फिल्म तंगलान की प्रमोशन के दौरान एसएसएमबी29 पर सवाल किया गया. कोबरा एक्टर ने कहा, राजामौली मेरे अच्छे दोस्त हैं, हमारे बीच लंबे समय से बातचीत है, हम साथ में फिल्म करेंगे, लेकिन हमनें अभी किसी विशेष फिल्म के लिए प्लान नहीं किया है'.

आपको बता दें, फिल्म आरआरआर की अपार सफलता के बाद राजामौली एक्टर महेश बाबू के साथ फिल्म एसएसएमबी29 में बिजी हैं. एसएसएमबी29 में फिलहाल महेश बाबू ही फाइनल हुए हैं. इससे पहले अफवाह थी कि फिल्म से द गोट लाइफ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम जुड़ गया है, लेकिन राजामौली ने अभी तक फिल्म और इसकी स्टारकास्ट का एलान नहीं किया है.

इधर, बात करें विक्रम की तो पा. रंजीत के निर्देशन में बनी फिल्म तंगलान का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2, वेदा, शंकर डबल आईस्मार्ट और रघु ताथा से होने जा रहा है.

ये भी पढे़ं :

'तंगलान' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, जानें विक्रम की फिल्म का रनटाइम और डिटेल्स - Thangalaan


'तंगलान' स्टार विक्रम की 3 साल में हुई 23 सर्जरी, एक्टर ने बताया कैसे झेला इतना बड़ा दुख - Chiyaan Vikram


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.