हैदराबाद: 11 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई 'छोरी 2' सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने के साथ ही एक डरावना एक्सपीरियंस भी देती है. 'छोरी 2' साल 2021 में रिलीज हुई 'छोरी' का सीक्वल है. जिसमें 7 साल आगे की कहानी को दिखाया गया है. जब नुसरत का किरदार यानि साक्षी ससुराल वालों से अपनी बेटी की जान बचाकर भागी थी और अब उसकी बेटी ईशानी 7 साल की हो चुकी है. फिल्म देखने के बाद दर्शक इसके क्लाईमैक्स से कन्फ्यूज हैं कि आखिर साक्षी के साथ क्या होता है. क्या वह राक्षस को मार देती है या वह खुद मर जाती है? या फिर वह राक्षस उसे हमेशा के लिए कैद कर लेता है? क्या मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट का हिंट दिया है? आइए समझते हैं इस एक्सप्लेनर में.
क्या है 'छोरी 2' की कहानी
छोरी 2 की कहानी सात साल बाद शुरू होती है जब साक्षी अपनी बेटी को बचाकर अपनी एक अलग जिंदगी जीती है. साक्षी ने अपनी बेटी को समाज की कुप्रथा से बचाया था जिसमें बेटी को पैदा होते ही मार दिया जाता है. साक्षी बेटी के साथ अपनी नॉर्मल लाइफ जी रही होती है लेकिन एक दिन उसके ससुराल वाले उसकी बेटी ईशानी को किडनैप कर लेते हैं. पुलिस के साथ उनके पीछे जाते हुए साक्षी उसी भयानक गांव में पहुंच जाती है जहां भूतिया गन्ने के खेतों के बीच एक पुराा कुंआ होता है और वहां प्रधान जी मुखिया और उनकी पत्नी दासी मां जिसका किरदार सोहा अली खान ने निभाया रहते हैं. प्रधान जी को आदिमानव माना जाता है जो कई सालों से कुंवारी लड़कियों के समर्पण से जिंदा हैं. साक्षी और उसकी बेटी को कुंए की गुफा में कैद कर लिया जाता है. दासी मां ईशानी को प्रधान जी को समर्पित करने के लिए तैयार करती है क्योंकि इसके होते ही गांव में खुशहाली आ जाएगी. साक्षी के पास अब सिर्फ 3 दिन है अपनी बेटी को बचाने के लिए क्योंकि इन तीनों बाद साक्षी का पति और गांववाले उसकी बलि चढ़ाकर और उसकी बेटी को प्रधान जी के हवाले कर देंगे. आखिर में साक्षी, दासी मां की सहायता से प्रधान जी को हराने में सफल हो जाती है और अपनी बेटी को उस राक्षस से आजाद करा लेती है. लेकिन एंड में देखते हैं कुएं से बाहर आने के बाद कोई पीछे से नुरसत को बेड़ियों में जकड़ते हुए खींचता है. इसका मतलब है कि प्रधान अभी भी जिंदा होता है. इस पर साक्षी, दासी मां से कहती है इसे हम छोड़ नहीं सकते वरना ये फिर से बाहर आकर छोटी बच्चियों को परेशान करेगा और इतना कहकर वह अंदर चली जाती है. यही पर फिल्म खत्म हो जाती है जो कि रहस्यमयी क्लाईमैक्स है. तो आइए जानते हैं आखिर छोटी 2 का क्लाईमैक्स क्या कहता है.
क्या कहता है 'छोरी 2' का क्लाईमैक्स
'छोरी 2' के क्लाईमैक्स के तीन पहलू निकलकर आते हैं.
- फिल्म के आखिर में नुसरत जब अपनी बेटी और दासी मां के साथ कुएं से बाहर आती है तो वो राक्षस उसे वापस अंदर खींच लेता है और यहीं पर फिल्म खत्म हो जाती है. इस क्लाईमैक्स का पहला पहलू ये है कि साक्षी राक्षस को मारकर वापस आ जाती है वहीं दूसरा ये है कि राक्षस साक्षी को मार डालता है. इन दोनों ही सूरत में छोरी की कहानी खत्म हो जाती है. साक्षी का ईशानी को बचाने का उद्देश्य पूरा हो जाता है और वह दासी मां के साथ ही बाहर आ जाती है.
- इस क्लाईमैक्स का एक पहलू यह भी है कि हो सकता है राक्षस साक्षी को बंदी बना ले और इसके आगे की कहानी हमें छोरी 3 में देखने को मिले. यानि हो सकता है कि मेकर्स इसका तीसरा पार्ट बनाएं. तब तक के लिए ईशानी का ख्याल दासी मां रखेगी. दिलचस्प बात ये भी है कि ईशानी और दासी मां दोनों को धूप में आने से प्रॉब्लम होती है और यही उनकी शक्ति भी है.
कुल मिलाकर फिलहाल के लिए मेकर्स ने क्लाईमैक्स का फैसला दर्शकों पर छोड़ा है क्योंकि 'छोरी 3' के बारे में अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है. तो दर्शकों को पूरी आजादी दी गई है कि वे इसका अंत कुछ भी सोच सकते हैं.
फिल्म में नुसरत और सोहा अली खान ने जबरदस्त एक्टिंग की है. वहीं चाइल्ड आर्टिस्ट हार्दिका शर्मा ने भी मासूमियत भरी एक्टिंग से अपने किरदार को चमका दिया है. इस फिल्म मेल एक्टर्स को इतना स्पेस नहीं मिला लेकिन गमशीर महाजन ने समर का रोल शानदार तरीके से निभाया है वहीं नुसरत के पति के खतरनाक रोल में सौरभ गोयल ने भी कमाल काम किया है.