ETV Bharat / entertainment

'छावा' के बॉक्स ऑफिस पर 31 दिन पूरे, 5वें संडे भी हुई मोटी कमाई, 'एनिमल' का टूटा रिकॉर्ड, अब 'स्त्री 2' की बारी - CHHAAVA DAY 31

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने हिंदी सिनेमा की टॉप फिल्में 'गदर 2', 'पठान' और 'एनिमल' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Chhaava Box Office Collection Day 31
'छावा' के बॉक्स ऑफिस पर 31 दिन पूरे (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 17, 2025 at 10:30 AM IST

Updated : March 17, 2025 at 10:43 AM IST

2 Min Read

हैदराबाद: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 31 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 31 दिनों में छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर 2, पठान और एनिमल की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. छावा की कमाई अभी भी करोड़ों रुपये में हो रही है. आज 17 मार्च को छावा अपनी रिलीज के 32वें दिन में चल रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया है. छावा ने 31वें दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की है और फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ रुपये का हो गया है. आइए जानते हैं.

छावा की 31वें दिन की कमाई

छावा ने 31वें दिन यानी अपने पांचवें संडे को एक बार फिर मोटी कमाई की है. सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने 31वें दिन 8 करोड़ रुपये (अनुमानित) का बिजेनस किया है. छावा की कमाई में 31वें दिन 1.27 करोड़ रुपये का उछाल आया है. छावा ने आठवें दिन हिंदी में 7.25 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने 30वें दिन 7.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 562.65 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म में हिंदी में 548.7 करोड़ रुपये और तेलुगू में कुल 13.95 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

अब टूटेगा का स्त्री 2 का रिकॉर्ड

छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 (527.7 करोड़ रुपये) , पठान (543.09 करोड़ रुपये) और अब एनिमल (553.087 करोड़ रुपये) की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब छावा के सामने स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड हैं. भारत में नेट कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में पुष्पा 2 (1471.1 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये) और जवान (640.25 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25: दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार, टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल - CHHAAVA BOX OFFICE DAY 25

चैंपियंस ट्रॉफी के क्रेज के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा 'छावा', 700 करोड़ से चंद कदम दूर विक्की कौशल की फिल्म - CHHAAVA BOX OFFICE DAY 24

हैदराबाद: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 31 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 31 दिनों में छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर 2, पठान और एनिमल की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. छावा की कमाई अभी भी करोड़ों रुपये में हो रही है. आज 17 मार्च को छावा अपनी रिलीज के 32वें दिन में चल रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया है. छावा ने 31वें दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की है और फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ रुपये का हो गया है. आइए जानते हैं.

छावा की 31वें दिन की कमाई

छावा ने 31वें दिन यानी अपने पांचवें संडे को एक बार फिर मोटी कमाई की है. सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने 31वें दिन 8 करोड़ रुपये (अनुमानित) का बिजेनस किया है. छावा की कमाई में 31वें दिन 1.27 करोड़ रुपये का उछाल आया है. छावा ने आठवें दिन हिंदी में 7.25 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने 30वें दिन 7.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 562.65 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म में हिंदी में 548.7 करोड़ रुपये और तेलुगू में कुल 13.95 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

अब टूटेगा का स्त्री 2 का रिकॉर्ड

छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 (527.7 करोड़ रुपये) , पठान (543.09 करोड़ रुपये) और अब एनिमल (553.087 करोड़ रुपये) की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब छावा के सामने स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड हैं. भारत में नेट कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में पुष्पा 2 (1471.1 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये) और जवान (640.25 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25: दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार, टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल - CHHAAVA BOX OFFICE DAY 25

चैंपियंस ट्रॉफी के क्रेज के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा 'छावा', 700 करोड़ से चंद कदम दूर विक्की कौशल की फिल्म - CHHAAVA BOX OFFICE DAY 24

Last Updated : March 17, 2025 at 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.