हैदराबाद: शाहरुख खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'चक दे! इंडिया' फेम एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे ने अपने फैंस को आज 16 अप्रैल को गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे की मां बनीं हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर अपने पहले बच्चे और पति जहीर खान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में यह खुलासा नहीं किया है कि वह कब मां बनी हैं, लेकिन बच्चे का नाम जरूर बताया है. स्टार कपल के पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाईयां भेज रहे हैं.
क्या है कपल के बेटे के नाम का मतलब
सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनका नन्हा मेहमान भी नजर आ रहा है. दूसरी तस्वीर में नन्हे राजकुमार की छोटी-छोटी और प्यारी-प्यारी अंगुलियां दिख रही है. इस गुडन्यूज पोस्ट को शेयर कर सागरिका और जहीर खान ने लिखा है, 'भगवान के आशीर्वाद, प्यार और आपके आभार से बेटे की प्राप्ति हुई है, जिसका नाम फतेहसिंह खान हैं'. बता दें, फतेहसिंह खान का मतलब है 'जीतने वाला, विजयी शेर'.
लगा बधाईयों का तांता
कपल के गुडन्यूज पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स की बधाईयों की बाढ़ आ चुकी हैं. इसमें अंगद बेदी, अनुपम मित्तल, निधि दत्ता, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी, करण सिंह ग्रोवर, क्रिकेटर हरभजन सिंह, हाल ही में मां बनीं अथिया शेट्टी समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.
कब हुई थी स्टार कपल की शादी
बता दें, जहीर खान और सागरिका की शादी साल 2017 में हुई थी और शादी के 8 साल बाद कपल पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं. शादी के बाद जहीर और सागरिका दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी थे. जहां, जहीर खान क्रिकेट के मैदान में बिजी थे, तो वहीं सागरिका को शादी वाले साल 2017 में फिल्म इरादा में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस को साल 2020 में टीवी शो फुटफेयरी और साल 2019 में वेब-सीरीज बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विस में देखा गया था. सागरिका ने साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी खूबसूरती के चलते एक्ट्रेस डेब्यू फिल्म से छा गई थीं.