हैदराबाद: 20 जून को भारतीय थिएटर्स में दो भारतीय फिल्में 'कुबेर' और सितारे जमीन पर रिलीज होने जा रही हैं और दोनों को ही लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इन फिल्मों से धनुष-नागार्जुन की आमिर खान से टक्कर होगी. लेकिन इसके पहले ही धनुष की कुबेर को झटका लग रहा है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 19 सीन्स पर कैंची चला दी. इसके साथ ही फिल्म का रनटाइम भी कम हो गया है.
सेंसर ने चलाई 19 सीन्स पर कैंची
'कुबेर' के ट्रेलर पर दर्शकों का काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. धनुष, नागार्जुन, रश्मिका, जिम सर्भ, दलीप ताहिल जैसे शानदार कलाकारों से सजी फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 19 सीन पर कैंची चला दी और कुछ सेकंड उसका रन टाइम कम कर दिया.
फिल्म का रन टाइम
इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने UA सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है और तेलुगु में इसका रन टाइम 181 मिनट और तमिल में 182 मिनट है. हालांकि, CBFC ने फिल्म से 19 सीन काट दिए हैं, जिससे ओरिजिनल रनटाइम से लगभग 14 मिनट कम हो गए हैं. आंध्र बॉक्स ऑफिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 19 दृश्य हटा दिए गए हैं, कुल मिलाकर लगभग 13 मिनट और 41 सेकंड की कट अवधि है. काटे गए फुटेज में धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ के सीन शामिल हैं, जो देवा, समीरा, दीपक और नीरज की भूमिका निभा रहे हैं.
इस पैन इंडिया फिल्म को तेलुगु और तमिल में एक साथ शूट किया गया है और इसे तीन भाषाओं-तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित और सोनाली नारंग द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है.
धनुष की फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया और कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ भी की. यहां तक कि इसे धनुष की कल्ट फिल्म बताते हुए उनकी परफॉर्मेंस को नेशनल अवार्ड विनिंग बताया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कुबेर बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.