हैदराबाद: 'टॉप गन: मेवरिक' के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में सफलता हासिल करने के 3 साल बाद, टॉम क्रूज 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' के प्रीमियर के लिए बुधवार रात को शानदार अंदाज में कान्स फिल्म फेस्टिवल में लौटे. टॉम ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कान्स 2025 की रेड कार्पेट पर सेल्फी खिंचवाई. वहीं, फिल्म के प्रीमियर ने लोगों को स्टैंडिंग ओवेशन के लिए मजबूर कर दिया.
बुधवार को ग्रैंड थिएटर लुमियर में 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग'का प्रीमियर दिखाया गया. प्रीमियर के बाद क्रूज और उनकी फिल्म को पांच मिनट से ज्यादा समय तक लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला. पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा था. क्रूज ने अपने दिल को थामते हुए भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच झुके. उन्होंने निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के साथ एक इमोशनल पल साझा किया.
Tom Cruise, Pom Klementieff, Hannah Waddingham & Hayley Atwell présents à Cannes pour l'avant-première de " mission impossible : the final reckoning" #CannesFilmFestival pic.twitter.com/JUnKqcFLlq
— StudioZodiac (@Stud_Zodiac) May 14, 2025
जब 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को स्टैंडिंग ओवेशन मिला, तो हॉलीवुड एक्टर और निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने कान्स 2025 में मेहमानों का शुक्रिया अदा किया. फिल्म को पांच मिनट से ज्यादा समय तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जो कि टॉम क्रूज की एक्शन सीन्स को निभाने की प्रतिबद्धता के कारण भी था.
Standing ovation at @festivaldecannes for #MissionImpossible - The Final Reckoning! #Cannes2025 pic.twitter.com/bzBHLlSYQm
— Mission: Impossible (@MissionFilm) May 15, 2025
एक वायरल वीडियो में एक्टर को खचाखच भरे थिएटर के गलियारे से नीचे जाते हुए दिखाया गया है. निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी और को-स्टार हेले एटवेल, साइमन पेग, हन्नाह वाडिंगम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ और ग्रेग टार्जन डेविस के साथ टॉम क्रूज को मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए सभी का अभिवंदन करने हुए देखा गया.
क्रिस्टोफर ने लोगों का कहा धन्यवाद
इस जबरदस्त प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक क्रिस्टोफर ने कहा,' यह रिस्पॉन्स ही है, जिसकी वजह से हम ऐसा कर पाते हैं. आप ही हैं जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं. बड़े पर्दे का अनुभव ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं. यहां आने और हमारा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद. मैं इस असाधारण कलाकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह फिल्म महामारी और दो इंडस्ट्री के हड़तालों के दौरान बनाई गई थी.'
उन्होंने आगे बताया, 'ये दोनों फिल्में सात साल की अवधि में बहुत अनिश्चितता के साथ बनाई गई थीं, उनके विश्वास और उनकी कड़ी मेहनत, उनके समर्पण, उनके इस काम के प्रति अडिग समर्पण के बीच बहुत सारे अंतराल थे. यह फिल्म यहां खड़े इन सभी लोगों की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती. यह दुनिया की सबसे असाधारण कास्ट है.'
Hayley Atwell, Tom Cruise and Pom Klementieff attend the #MissionImpossible - The Final Reckoning" red carpet at the 78th annual cannes film festival at palais des festivals in cannes, france.
— Getty Images Entertainment (@GettyVIP) May 14, 2025
more #GettyVideo #Cannes2025 🎥 Ming Yeung 👉 https://t.co/24Ojkl2pvs pic.twitter.com/o23yOsDngj
टॉम क्रूज ने लोगों का जताया आभार
वहीं, टॉम क्रूज ने लोगों का शुक्रियाअदा किया. क्रूज ने कहा, 'यहां कान्स में होना और इन पलों को जीना, सच में मैं तो ये सब सपने में भी नहीं देख सकता था.' उन्होंने मैकक्वेरी की भी तारीफ की और कहा, 'मैं आपके साथ कई अन्य तरह की फिल्में बनाने के लिए एक्साइटेड हूं.' जाने से पहले क्रूज ने एक बार फिर भीड़ की ओर रुख किया और उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद दिया.
Tom Cruise (@TomCruise) gave an emotional speech after the premiere of #MissionImpossible : The Final Reckoning at #CannesFilmFestival where the movie received a five-minute standing ovation.
— Spur Play (@spurplay) May 14, 2025
🎥 @sharonwaxman pic.twitter.com/quaR1e6fiq
'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' 17 मई 2025 को भारत में आने वाली है. वहीं, 6 दिनों के बाद यानी 23 मई को यह अन्य शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.