हैदराबाद: धर्मा प्रोडक्शंस मूवी लवर्स के लिए एक नई फिल्म लेकर आ रहा है. इस फिल्म का नाम 'होमबाउंड' है. इस फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं. बीते बुधवार, 14 मई को मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया. साथ ही, फिल्म के प्रीमियर के बारे में जानकारी दी.
ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' उन कुछ भारतीय फिल्मों में से एक है जिसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होगा. नीरज घायवान निर्देशित इस फिल्म को कान्स के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है. 14 मई को 'होमबाउंड' के मेकर्स ने पहला पोस्टर शेयर किया और इसके प्रीमियर की तारीख का भी खुलासा किया.
'होमबाउंड' का पहला पोस्टर
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर 'होमबाउंड' का पहला पोस्टर शेयर किया और एलान किया कि ईशान खट्टर की फिल्म का प्रीमियर 21 मई, 2025 को होगा मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुछ बंधन हमें आगे ले जाते हैं. नीरज घायवान की निर्देशित और ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर अभिनीत होमबाउंड का पहला पोस्टर पेश हैं. 21 मई 2025 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा.'
कान्स 2025 के लिए चुने गए 'होमबाउंड' निर्देशक नीरज घायवान के लिए भी एक मील का पत्थर है, जो 2015 में अपनी पहली फिल्म मसान के लगभग एक दशक बाद फीचर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इस उत्साह को और बढ़ाते हुए दिग्गज हॉलीवुड फिल्म मेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी 'होमबाउंड' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में इसमें शामिल हो गए हैं.
'होमबाउंड' की कहानी
'होमबाउंड' एक छोटे से भारतीय गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं. हालांकि, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे उनके रिश्ते में खट्ठास आने लगती है और उनका रिश्ता टूटने लगता है. इस फिल्म में ईशान, विशाल और जाह्नवी के अलावा, शालिनी वत्स, तुषार फुल्के और पंकज दुबे भी हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं.
कान्स 2025 में इन फिल्मों का होगा प्रीमियर
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 13 मई से 24 मई तक चलेगा, जिसमें 'होमबाउंड' उन इंडियन फिल्मों में से एक है, जो इस साल इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. 'होमबाउंड' के अलावा, मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे की 'अरण्येर दिन रात्रि' और अनुपम खेर निर्देशित 'तन्वी द ग्रेट' का भी प्रीमियर कान्स में होगा.