हैदराबाद: 'कान्स क्वीन' कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार फ्रेंच रिवेरा में देसी अवतार में नजर आईं. असली सोने-चांदी से जड़ी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए ऐश्वर्या राय बच्चन 22वीं बार कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की. वह अपने देसी अवतार में न केवल रेड कार्पेट पर वॉक कीं, बल्कि अपने लुक के साथ फैशन से परे बहुत कुछ बयां किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन की कान्स 2025 में शानदार उपस्थिति सोशल मीडिया पर छाई हुई है, उनकी शाही साड़ी और लाल सिंदूर ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी रही है. जहां कई लोगों ने वैश्विक मंच पर भारतीय परंपरा को अपनाने के लिए उनकी तारीफ की है, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि उनके लुक में शुरू में लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक हटकर था. कई फैंस ने तो उनके लुक को भारत के सबसे मिशन ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा है.
लाल सिंदूर के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में ऐश्वर्या राय बच्चन की कान्स में उपस्थिति ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. किसी ने अभिषेक बच्चन के साथ उनके तलाक की अफवाहों के साथ जोड़ा तो किसी ने ऑपरेशन सिंदूर से.
सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने यह अनुमान लगाया कि ऐश्वर्या का सिंदूर शायद ऑपरेशन सिंदूर के लिए था, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सशस्त्र बलों का जवाबी हमला था. 6 और 7 मई रात को यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे.
ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक पर फैंस का रिएक्शन
एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक फैन ने कान्स से ऐश्वर्या की तस्वीर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, इससे पहले उसने ऐसा कभी नहीं किया. एक सिंदूर से दो निशाने- सबसे पहले, उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों पर विराम लगाया. दूसरा- लेकिन स्पष्ट, ऑपरेशन सिंदूर.'
Never before has she done that. Ek sindoor se do nishaane- first,put her divorce rumours to rest. Second- but obvious, operation sindoor. pic.twitter.com/3WVc94xsbY
— Bella (@runjhunmehrotra) May 21, 2025
एक फैन ने एक्ट्रेस का वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में सफेद साड़ी पहनना, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में सिंदूर लगाना, अतुलनीय ऐश्वर्या राय बच्चन.'
Wearing a white saree to honor the fallen Indian soldiers 🫡
— Anjali Modakia (@AumAnant) May 21, 2025
Adorning sindoor in tribute to Operation Sindoor 💪🏻
The incomparable Aishwarya Rai Bachchan ❤️ #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/5nbVREixRW pic.twitter.com/tgUQ8LCbww
एक यूजर ने अपने पोस्ट में हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर के साथ लिखा है, 'उन्होंने इसे शांति तरीके से किया. और वह जानती हैं कि उनके पास इसे करने के लिए एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म भी है. वह अपनी अंगूठी और सिंदूर पहनती है।, जिसके और भी कई मायने हैं.'
She had to silence it.
— Darshan Nagesh (@darshu790) May 21, 2025
And she knows she has an international platform to do it in a dramatic way.
She wears her ring and a sindoor. There's a lot more meaning to it. #OperationSindoor#AishwaryaRaiAtCannes pic.twitter.com/CFj37rfVcx
एक ने लिखा है, 'ऐश्वर्या राय का ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन और प्रशंसा का प्रतीकात्मक संकेत.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, टऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में ऑपरेशन सिन्दूर की झलक दिखा रही हैं.'
Aishwarya Rai’s symbolical gesture of support and appreciation for operation sindoor 🫡🫡 pic.twitter.com/CntZfHMFGD
— Queen Aishwarya Rai Fan (@QueenAishwarya1) May 21, 2025
एक यूजर ने ऐश्वर्या राय बच्चन के ट्रेडिशनल गेस्चर की तारीफ करते हुए लिखा है, 'ऐश्वर्या राय ने कान्स के लिए सिंदूर लगाकर ऑपरेशन सिंदूर को सबसे बड़ा समर्थन दिया है, जो कि इंस्टा स्टोरी पर मिशन के बारे में पोस्ट करने की तुलना में कहीं अधिक प्रभावशाली और प्रतिष्ठित है.'
Aishwarya Rai Bachchan doing Operation Sindoor at Cannes 🔥 #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/imFbfOjOc2
— Rosy (@rose_k01) May 21, 2025
Aishwarya Rai has given the biggest shoutout and support to Operating Sindoor by donning Sindoor for her highly anticipated Cannes appearance which is far more impactful and iconic than simply posting about the mission on a insta story. pic.twitter.com/BXKoMjA8UY
— I love Aishwarya ❤️ (@centurysum1) May 21, 2025
एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे ऐश्वर्या राय पर बहुत गर्व है. तमाम नफरत के बावजूद, वह हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत दिखीं। वह भी ऑपरेशन सिंदूर के बीच सिंदूर लगाकर.'
I’m so proud of Aishwarya Rai. Regardless of all the hate, she showed up as strong and as beautiful as ever. That too wearing sindoor in the midst of Operation Sindoor. #AishwaryaRai #OperationSindhoor pic.twitter.com/A33ea1WO8f
— Cosmo (@cosmicpanda01) May 21, 2025
ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स 2025 लुक
ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार कान्स में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई कड़वा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में नजर आईं. भारत के मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर कान्स 2025 के रेड कार्पेट से ऐश्वर्या की तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की और उनके आउटफिट के बारे में बताया.
मनीष मल्होत्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'कान्स की ओजी इंडियन क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाथ से बुनी हुई कड़वा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में क्लासिक व्हाइट हैंडलूम को अपनाया है, जिस पर हाथ से बुने हुए टिशू ड्रेप और रूबी की शाही विरासत है.'