ETV Bharat / entertainment

कान्स 2025: 78वें एडिशन में कौनसे भारतीय सेलेब्स बिखेरेंगे जलवा, जानें फिल्म फेस्टिवल के बारे में सबकुछ - CANNES 2025

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक चलेगा जिसमें भारत समेत कई देशों के सेलेब्स शिरकत करेंगे.

cannes 2025
कान्स 2025 (IANS/GETTY IMAGES)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : May 12, 2025 at 5:32 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: कान्स फिल्म महोत्सव को 2003 तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कहा जाता था. फ्रांस के कान में आयोजित होने वाला यह महोत्सव में दुनियाभर की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती हैं. 1946 से शुरू हुआ यह फेस्टिवल आमतौर पर हर साल मई के दो हफ्तों तक चलता है जिसमें दुनियाभर और बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज शिरकत करते हैं.इस महोत्सव को 1951 में औपचारिक रूप से FIAPF द्वारा मान्यता दी गई थी. जानें इस साल आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल की तारीख से लेकर इसमें शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में.

कब है कान फिल्म महोत्सव 2025 ?

प्रतिष्ठित 78वां कान फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा और इन 12 दिनों में इस फेस्टिवल में कुछ ग्रैंड फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी, कुछ ग्लैमरस रेड कार्पेट पल दिखाने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चर्चाएं होंगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण शुरू हो चुका है और भारत इस भव्य आयोजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है क्योंकि पिछले साल की ग्रैंड प्रिक्स विजेता फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की निर्देशक पायल कपाड़िया इस फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में शामिल हैं.

फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली भारतीय फिल्में

कान्स 2025 में भारतीय सिनेमा की दो विशेष स्क्रीनिंग होंगी, जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, उनमें सत्यजीत रे की 1970 की कल्ट-क्लासिक फिल्म अरनयेर दिन रात्रि (डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट) शामिल है, जिसे 4K वर्शन में रीस्टोर किया जाएगा. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी स्क्रीनिंग में शामिल होंगी. वहीं दूसरी भारतीय फिल्म नीरज घायवान की होमबाउंड भी दिखाई जाएगी.

कान्स 2025 में नजर आएंगे ये भारतीय सितारे

  1. आलिया भट्ट
  2. ऐश्वर्या राय
  3. पायल कपाड़िया
  4. शर्मिला टैगोर
  5. जान्हवी कपूर
  6. ईशान खट्टर
  7. करण जौहर
  8. नीरज गह्विन
  9. उर्वशी रौतेला

रेड कार्पेट पर आने वाले कुछ इंटरनेशनल सेलेब्स में स्कारलेट जोहानसन, रिचर्ड लिंकलेटर, एरी एस्टर, केली रीचर्ड, जोआचिम ट्रायर और जाफर पनाही शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: कान्स फिल्म महोत्सव को 2003 तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कहा जाता था. फ्रांस के कान में आयोजित होने वाला यह महोत्सव में दुनियाभर की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती हैं. 1946 से शुरू हुआ यह फेस्टिवल आमतौर पर हर साल मई के दो हफ्तों तक चलता है जिसमें दुनियाभर और बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज शिरकत करते हैं.इस महोत्सव को 1951 में औपचारिक रूप से FIAPF द्वारा मान्यता दी गई थी. जानें इस साल आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल की तारीख से लेकर इसमें शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में.

कब है कान फिल्म महोत्सव 2025 ?

प्रतिष्ठित 78वां कान फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा और इन 12 दिनों में इस फेस्टिवल में कुछ ग्रैंड फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी, कुछ ग्लैमरस रेड कार्पेट पल दिखाने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चर्चाएं होंगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण शुरू हो चुका है और भारत इस भव्य आयोजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है क्योंकि पिछले साल की ग्रैंड प्रिक्स विजेता फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की निर्देशक पायल कपाड़िया इस फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में शामिल हैं.

फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली भारतीय फिल्में

कान्स 2025 में भारतीय सिनेमा की दो विशेष स्क्रीनिंग होंगी, जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, उनमें सत्यजीत रे की 1970 की कल्ट-क्लासिक फिल्म अरनयेर दिन रात्रि (डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट) शामिल है, जिसे 4K वर्शन में रीस्टोर किया जाएगा. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी स्क्रीनिंग में शामिल होंगी. वहीं दूसरी भारतीय फिल्म नीरज घायवान की होमबाउंड भी दिखाई जाएगी.

कान्स 2025 में नजर आएंगे ये भारतीय सितारे

  1. आलिया भट्ट
  2. ऐश्वर्या राय
  3. पायल कपाड़िया
  4. शर्मिला टैगोर
  5. जान्हवी कपूर
  6. ईशान खट्टर
  7. करण जौहर
  8. नीरज गह्विन
  9. उर्वशी रौतेला

रेड कार्पेट पर आने वाले कुछ इंटरनेशनल सेलेब्स में स्कारलेट जोहानसन, रिचर्ड लिंकलेटर, एरी एस्टर, केली रीचर्ड, जोआचिम ट्रायर और जाफर पनाही शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.