ETV Bharat / entertainment

'बॉर्डर 2' में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, दिलजीत दोसांझ संग बनी जोड़ी, जानें कब से शुरू करेंगी शूटिंग - BORDER 2

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 आगामी 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

Border 2
'बॉर्डर 2' (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 13, 2025 at 5:29 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: सनी देओल गदर 2 की सफलता के बाद जाट से भी छा गए हैं. अब वह फिल्म बॉर्डर 2 समेत अपनी कई फिल्मों की तैयारियों में जुटे हैं. सनी के फैंस को उनकी फिल्म बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार है. साल 1997 में रिलीज हुई वॉर बेस्ड फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. अब बॉर्डर 2 पर काम चल रहा है और फिल्म अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है. धीरे-धीरे फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा होता जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड आई इस पंजाबी हसीना की भी फिल्म बॉर्डर 2 में एंट्री हो गई है. फिलहाल यह पंजाबी एक्ट्रेस हालिया रिलीज कॉमेडी किलर फिल्म हाउसफुल 5 में अपना जलवा दिखा रही है.

फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की भी एंट्री हो गई है, जो फिल्म में पंजाबी स्टार दिलजीत सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम फिल्म में एक मजबूत रोल करती दिखेंगी. शूटिंग की बात करें तो वह जून के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. बता दें, फिल्म बॉर्डर की शूटिंग पहले से ही चल रही है. बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और फिल्म की निर्माता जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 आगामी 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले ही किया जा चुका है और एक-एक कर फिल्म में स्टार की एंट्री भी हो रही है. मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सोनम बाजवा फिल्म में होंगी या नहीं. फिलहाल सोनम बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही फिल्म हाउसफुल 5 में काम कर रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी अहम रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' पर दिया बड़ा अपडेट, 'जाट' की सफलता से खुश हो फैंस से कर डाला ये वादा - JAAT 2

हैदराबाद: सनी देओल गदर 2 की सफलता के बाद जाट से भी छा गए हैं. अब वह फिल्म बॉर्डर 2 समेत अपनी कई फिल्मों की तैयारियों में जुटे हैं. सनी के फैंस को उनकी फिल्म बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार है. साल 1997 में रिलीज हुई वॉर बेस्ड फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. अब बॉर्डर 2 पर काम चल रहा है और फिल्म अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है. धीरे-धीरे फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा होता जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड आई इस पंजाबी हसीना की भी फिल्म बॉर्डर 2 में एंट्री हो गई है. फिलहाल यह पंजाबी एक्ट्रेस हालिया रिलीज कॉमेडी किलर फिल्म हाउसफुल 5 में अपना जलवा दिखा रही है.

फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की भी एंट्री हो गई है, जो फिल्म में पंजाबी स्टार दिलजीत सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम फिल्म में एक मजबूत रोल करती दिखेंगी. शूटिंग की बात करें तो वह जून के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. बता दें, फिल्म बॉर्डर की शूटिंग पहले से ही चल रही है. बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और फिल्म की निर्माता जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 आगामी 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले ही किया जा चुका है और एक-एक कर फिल्म में स्टार की एंट्री भी हो रही है. मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सोनम बाजवा फिल्म में होंगी या नहीं. फिलहाल सोनम बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही फिल्म हाउसफुल 5 में काम कर रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी अहम रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' पर दिया बड़ा अपडेट, 'जाट' की सफलता से खुश हो फैंस से कर डाला ये वादा - JAAT 2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.