हैदराबाद: इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर फिर से इश्क सिखाने आने वाले हैं. एक्टर की एक्शन क्राइम हिट फिल्म आवारापन 2007 में रिलीज हुई थी जिसके सीक्वल का अनाउंसमेंट उन्होंने अपने 46वें बर्थडे पर करके फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है. उन्होंने फिल्म का ऑफिशियल टीजर कर दिया और सिनेमाघरों में रिलीज होने की डेट की भी घोषणा कर दी है.
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी आवारापन 2
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसका ऑफिशियल टीजर शेयर करते हुए ‘आवारापन 2’ की घोषणा की. इमरान की 2007 की फिल्म के सीक्वल के बारे में कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं और एक्टर ने आखिरकार इस अनाउंसमेंट से फैंस का दिल खुश कर दिया. एक्टर अपने पसंदीदा रोल में सिल्वर स्क्रीन पर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इमरान ने टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख, आवारापन 9 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में'.
कैसा है टीजर ?
सोमवार को, इमरान हाशमी ने आवारापन 2 का टीजर रिलीज किया, जिसमें मोहित सूरी की 2007 की फिल्म आवारापन से दिल को छू लेने वाले सीन शामिल हैं. क्लिप में फिल्म से इमरान का किरदार दिखाया गया है, जो नाव पर खड़ा है और सनसेट देख रहा है. बैकग्राउंड में उन्हीं की आवाज है, 'किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है'. वहीं टीजर के आखिरी में लिखा है, 'आवारापन 2 की जर्नी अभी बाकी है. बैकग्राउंड में 2007 की फिल्म का गाना 'तेरा मेरा रिश्ता' सुनाई देता है जो पुराने दिनों की याद दिलाता है.
इमरान हाशमी ने पिछले कुछ सालों में आवारापन के क्रेज को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'यह 2007 में बहुत बड़ी सफलता नहीं थी, लेकिन आज, यह मेरी सबसे फेवरेट फिल्म है. 20 सालों में इस फिल्म को काफी प्यार मिला, यह दर्शाता है कि फिल्में समय के साथ सफलता पा सकती हैं'. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, मुकेश भट्ट की 'आवारापन' 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा ने काम किया था. हालांकि, रिलीज होने पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही, लेकिन बाद में इसे लोगों ने खूब पसंद किया और आज इसे इमरान की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. इसके साथ ही फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए और आज भी फैंस के प्लेलिस्ट में शामिल हैं.
कुछ हफ़्ते पहले, इमरान ने आवारापन से अपने किरदार की एक एनिमेटेड क्लिप पोस्ट की थी, जिससे फैंस ने अनुमान लगाया कि क्या सीक्वल पर काम चल रहा है. बैकग्राउंड में 'तो फिर आओ' गाना बज रहा था और एक्टर ने इसे कैप्शन दिया था, 'जुम्मा मुबारक'.