मुंबई: ब्लॉबस्टर फिल्म अवतार की मोस्ट अवेटेड तीसरी किस्त का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच हाल ही में मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज करते हुए इसके टाइटल से पर्दा उठा दिया है साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. फिल्म का निर्देशन जैम्स कैमरून करने वाले हैं. अवतार की पिछली किस्त 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' थी. जो सिनेमाघरों में 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त कब रिलीज होने जा रही है.
इस दिन रिलीज होगी 'अवतार 3'
अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का टाइटल है 'अवतार: फायर एंड ऐश' रखा गया है. वहीं इसे 19 दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने ऑफिशियली अवतार फायर एंड ऐश का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'हमने अगली अवतार फिल्म के लिए टाइटल अनाउंस कर दिया है जो है - अवतार- फायर एंड ऐश 19 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में, पेंडोरा की यात्रा के लिए तैयार हो जाइए'.
इस बार अलग एक्पीरियंस, आखों के लिए विजुएल ट्रीट- जेम्स कैमरून
हालांकि जैम्स ने फिल्म से कोई वीडियो फुटेज नहीं दी है लेकिन उन्होंने फिल्म से कुछ कॉन्सेप्ट आर्ट दिखाए. जिसमें नेतिरी (सलदाना) का आग की लपटों पर डांस करना और बंशी की सवारी करना शामिल है. उन्होंने बताया- यह काफी एक्साइटिंग है और एक अलग एक्सपीरियंस भी,साथ ही यह आंखों के लिए विजुएल ट्रीट भी होगा. फिल्म की शुरूआत वहीं से होगी जहां अवतार-द वे ऑफ वॉटर का एंड हुआ था. जहां जेक और नेतिरी का सामना ऐश और पीपल से होगा. उन्होंने बताया कि इसमें नए कैरेक्टर भी होंगे. वर्थिंगटन और सलदाना के अलावा फिल्म में सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ब्रिटेन डाल्टन, जैक चैंपियन, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, बेली बास, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस,जोएल डेविड मूर, एडी फाल्को और दिलीप राव भी शामिल हैं.