हैदराबाद: इंडियन सिनेमा बीते 12 साल पहले अपने 100 साल पूरे कर चुका है. इंडियन सिनेमा में कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस और साइड एक्टर आए और कई हिट और फ्लॉप फिल्म देकर गए. यह सिलसिला आज भी जारी है. एक फिल्म बनाने के लिए सबसे अहम कड़ी डायरेक्टर और हीरो होता है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 2.30 से 3 घंटे का शानदार विजुअल्स एक्सपीरियंस देते हैं. फिल्म हिट होगी या नहीं यह पूरी तरह से दर्शकों पर निर्भर करता है. बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती है, जबकि छोटे बजट की फिल्में टिकट विंडो पर छा जाती है. अब सिनेमा बदल चुका है. सिनेमा अब एक्सपीरियंस और रिस्क के दौर में आ गया है. अब बड़े-बड़े स्टार्स भी डरे हुए हैं कि उनकी फिल्में चलेंगी या नहीं. हाल ही के सालों में कुछ सुपरस्टार्स ने 'फ्लॉप' होते डायरेक्टर्स पर दाव लगाया, जो फेल साबित हुआ और अब कुछ लगाने जा रहे हैं, जिसे लेकर चिंता जाहिर है.
सिकंदर के डायरेक्टर
इनमें हाल ही में कुछ उदाहरण देखने को मिले हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास हैं. उन्होंने अपने करियर में गजनी समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दी हैं, लेकिन सिकंदर से जलवा नहीं दिखा सके. दर्शकों को उम्मीद थी कि सिकंदर को उनका नया एक्सपीरियंस देगी, लेकिन फिल्म का प्लॉट दर्शकों को बेहद उबाऊ लगा. सिकंदर सलमान खान की हिट करियर पर बड़ा दाग छोड़ गई है.
जाट के डायरेक्टर
बीते चार दशक से बॉलीवुड में काम कर रहे सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 से सिनेमा में वापसी की थी. गदर 2 सनी के करियर की सबसे बड़ी हिट और ग्रॉसिंग फिल्म है. इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, गदर 2 की कामयाबी के बाद सनी की झोली में कई फिल्में हैं, जिनमें से एक फिल्म जाट रिलीज भी हो चुकी है. जाट सनी के टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसे टॉलीवुड डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. गोपिचंद ने पिछली बार रवि तेजा संग क्रैक फिल्म दी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने में नाकामयाब रही. इसके वह नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ वीरा सिम्हा रेड्डी भी बना चुके हैं. गोपिचंद ने साल 2012 में फिल्म बॉडीगार्ड का तेलुगू रीमेक भी बनाया था, लेकिन उन्होंने जाट से कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत वापसी की है.
रामायण के डायरेक्टर
दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी बीते 9 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. दंगल भारत की सबसे कमाऊ फिल्म है, लेकिन इसके बाद उनकी झोली में छिछोरे के अलावा कोई हिट नहीं आई. नितेश तिवारी ने दंगल के बाद छिछोरे, ब्रेक प्वाइंट और बवाल डायरेक्ट की थी. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल (2023) कुछ खास नहीं रही. वहीं, रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने अपनी तकरीबन 800 करोड़ी फिल्म रामायण (पार्ट 1 और 2) को लेकर 9 साल से फ्लॉप चल रहे डायरेक्टर नितेश तिवारी पर दाव लगाया है, जो जोखिम भरा है, क्योंकि फिल्म में स्टेलर स्टार कास्ट है, जिसमें रणबीर कपूर, सनी देओल, यश, साई पल्लवी और लारा दत्ता हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होने जा रहा है.
किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर
टाइगर 3 की रिलीज से पहले सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म किसी का भाई किसी की जान (2023) रिलीज हुई थी, जिसे फरहाद समजी ने डायरेक्ट ने किया था. फरहाद समजी ने किसी का भाई किसी की जान से पहले साल 2022 में अक्षय कुमार के साथ बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म बच्चन पांडे बनाई थी. बावजूद इसके सलमान खान ने उनके साथ फिल्म करने पर एक बार भी नहीं सोचा. सलमान खान के साथ उनकी यह पहली फिल्म थी, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई. सिकंदर और किसी का भाई किसी की जान सलमान खान के स्टारडम को फीका कर गईं.
लाइगर के डायरेक्टर
महेश बाबू संग पोकिरी (हिंदी में सलमान खान की वॉन्टेड) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले साउथ फिल्मों के शानदार डायरेक्टर पुरी जगन्नाध भी बीते कई साल से कोई हिट नहीं दे पाए हैं. उनकी हालिया फ्लॉप फिल्मों में लाइगर (2022) (विजय देवरकोंडा) और डबल आईस्मार्ट 2024 (राम पोथिनेनी) शामिल हैं. अब वह कॉलीवुड स्टार और मक्कल सेलवन विजय सेतुपति संग पैन इंडिया प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म को तब्बू ने भी ज्वाइन किया है. विजय का सितारा इस वक्त बुलंदियों पर है. उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म महाराजा थी, जिसके क्लाईमैक्स ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया था. अब देखना होगा कि क्या पुरी जगन्नाध एक्टर विजय के साथ न्याय कर पाएंगे.