हैदराबाद: बॉलीवुड में साल 2000 में एक से एक सुपरहिट फिल्म रिलीज हुई थी. 21वीं सदी में कई नए कलाकारों ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. इनमें से ज्यादा हिट हुए थे. इसमें एक नाम उस एक्ट्रेस का भी है, जो स्टनिंग लुक से विवादों में रहती हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआत में ऐसी धमाकेदार फिल्में दीं कि सिनेप्रेमी आज भी इनको नहीं भूले हैं. हिट फिल्में देने के बाद इस एक्ट्रेस का करियर डूबता चला गया और वहीं, जब इसने सनी देओल के साथ दोबारा पर्दे पर एंट्री की थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. दरअसल, इस एक्ट्रेस का आज 9 जून को 50 साल की हो गई हैं.
कौन हैं ये बॉलीवुड हसीना?
बात करे रहे हैं एक्ट्रेस अमीषा पटेल की, जो 9 जून को 50 वां बर्थडे मना रही हैं. अमीषा पटेल ने साल 2000 में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू किया था. कहो ना प्यार है एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिससे ऋतिक और अमीषा रातों-रात स्टार बन गए थे. अगले साल 2001 में अमीषा ने सनी देओल के साथ गदर- एक प्रेम कथा की और बॉलीवुड पर छ गईं. इसके बाद एक्ट्रेस को एक के बाद एक फिल्में मिलती गईं. लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अमीषा के हाथ लंबे समय तक एक भी हिट नहीं लगी. एक्ट्रेस ने लगातार 20 फिल्में फ्लॉप दीं, जिसमें ये जिंदगी का सफर, परवाना और हमराज शामिल हैं.
कमबैक कर फिर हुई फ्लॉप
कई फिल्में फ्लॉप देने के बाद साल 2006 में भूल भुलैया हिट हुई है, जिसमें उनका साइड रोल था. वहीं, साल 2023 में अनिल शर्मा ने फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2 बनाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. अमीषा पटेल के 25 साल के लंबे करियर में फिल्म गदर 2 सबके कमाऊ फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. पिछली बार अमीषा फिल्म तौबा तेरा प्यार (2024) में लैला के रोल में देखा गया, जो फ्लॉप साबित हुई थी. बता दें, अमीषा पटेल आज 50 की उम्र में भी फिट हैं. वह योग और एक्सरसाइज दोनों ही करती हैं.