ETV Bharat / entertainment

सिंगर अमाल मलिक ने तोड़ा परिवार से नाता, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती, बोले- गुस्से में नहीं डिप्रेशन... - AMAAL MALLIK

सिंगर अमाल मलिक ने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने बताया कि वे क्लिनिकली डिप्रेशन में हैं.

Amaal Mallik
अमाल मलिक (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 20, 2025 at 5:49 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: संगीतकार अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार से अलग होने की घोषणा की. उन्होंने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपने संघर्ष का खुलासा किया है और पिछले कुछ सालों में भाई अरमान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात की. जिसका जिम्मेदार उन्होंने माता-पिता को ठहराया, उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी.

सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

म्यूजिशियन और सिंगर अमाल मलिक ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लड़ाई और अपने भाई अरमान मलिक के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में खुलकर बात की और अपने माता-पिता को उनकी दूरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि अब वे अपने परिवार के साथ प्रोफेशनल होंगे. अमाल ने बताया कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सालों तक मेहनत की और पिछले एक दशक में 126 धुनें बनाई हैं. इतने प्रयास और मेहनत के बाद भी परिवार की तरफ से उन्हें कम आंका गया जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके और उनके भाई अरमान मलिक के बीच की दूरी उनके माता-पिता की वजह से बढ़ी हैं.

अमाल ने लिखा, 'मैंने अपने भाई के साथ मिलकर XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है, जो भी हम आज हैं. यह यात्रा हम दोनों के लिए बहुत शानदार रही है, लेकिन मेरे माता-पिता के कारण हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं और इन सब ने मुझे खुद के लिए कदम उठाने पर मजबूर किया है क्योंकि इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई है. आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति छीन ली गई है और मैं इमोशनली और फायनेंशियली दोनों रूप से टूट चुका हूं. हां, मैं इन सबके लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे करीबियों ने ही अनगिनत बार कम किया है'.

क्लिनिकली डिप्रेशन में हैं अमाल

अमाल ने इस बात पर जोर दिया कि अपने परिवार के साथ संबंध तोड़ने का उनका निर्णय गुस्से में नहीं लिया गया है, बल्कि वे क्लिनिकली डिप्रेशन में हैं. उन्होंने लिखा, 'आज, भारी मन से मैं घोषणा करता हूं कि मैं परिवार से दूर जा रहा हूं. अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी. यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि खुद को अंदर से फिर से खड़ा करने के लिए लिया निर्णय है'.

अमाल मलिक की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उनके लिए ढेर सारा प्यार भेजा है और इस मुश्किल समय में उनके लिए सपोर्ट दिखाया. बता दें अमाल मलिक ने बहुत कम उम्र में ही म्यूजिक सीखना शुरू किया था. उन्हें सलमान खान की जय हो से बड़ा ब्रेक मिला, वह संगीतकार डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के बेटे हैं और सिंगर अरमान मलिक के बड़े भाई हैं. वहीं अमाल सिंगर और कंपोजर अनु मलिक के भतीजे भी हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: संगीतकार अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार से अलग होने की घोषणा की. उन्होंने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपने संघर्ष का खुलासा किया है और पिछले कुछ सालों में भाई अरमान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात की. जिसका जिम्मेदार उन्होंने माता-पिता को ठहराया, उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी.

सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

म्यूजिशियन और सिंगर अमाल मलिक ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लड़ाई और अपने भाई अरमान मलिक के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में खुलकर बात की और अपने माता-पिता को उनकी दूरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि अब वे अपने परिवार के साथ प्रोफेशनल होंगे. अमाल ने बताया कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सालों तक मेहनत की और पिछले एक दशक में 126 धुनें बनाई हैं. इतने प्रयास और मेहनत के बाद भी परिवार की तरफ से उन्हें कम आंका गया जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके और उनके भाई अरमान मलिक के बीच की दूरी उनके माता-पिता की वजह से बढ़ी हैं.

अमाल ने लिखा, 'मैंने अपने भाई के साथ मिलकर XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है, जो भी हम आज हैं. यह यात्रा हम दोनों के लिए बहुत शानदार रही है, लेकिन मेरे माता-पिता के कारण हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं और इन सब ने मुझे खुद के लिए कदम उठाने पर मजबूर किया है क्योंकि इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई है. आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति छीन ली गई है और मैं इमोशनली और फायनेंशियली दोनों रूप से टूट चुका हूं. हां, मैं इन सबके लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे करीबियों ने ही अनगिनत बार कम किया है'.

क्लिनिकली डिप्रेशन में हैं अमाल

अमाल ने इस बात पर जोर दिया कि अपने परिवार के साथ संबंध तोड़ने का उनका निर्णय गुस्से में नहीं लिया गया है, बल्कि वे क्लिनिकली डिप्रेशन में हैं. उन्होंने लिखा, 'आज, भारी मन से मैं घोषणा करता हूं कि मैं परिवार से दूर जा रहा हूं. अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी. यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि खुद को अंदर से फिर से खड़ा करने के लिए लिया निर्णय है'.

अमाल मलिक की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उनके लिए ढेर सारा प्यार भेजा है और इस मुश्किल समय में उनके लिए सपोर्ट दिखाया. बता दें अमाल मलिक ने बहुत कम उम्र में ही म्यूजिक सीखना शुरू किया था. उन्हें सलमान खान की जय हो से बड़ा ब्रेक मिला, वह संगीतकार डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के बेटे हैं और सिंगर अरमान मलिक के बड़े भाई हैं. वहीं अमाल सिंगर और कंपोजर अनु मलिक के भतीजे भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.