हैदराबाद: फिल्म को हिट कराने में उसके गानें और डायलॉग्स भी बड़ी भूमिका अदा करते हैं. वहीं, रोमांटिक फिल्में गानों से तो वहीं एक्शन फिल्में एक्शन के साथ-साथ अपने धांसू और दमदार डायलॉग से बॉक्स ऑफिस पर जीत दर्ज करती है. अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. पुष्पा 2 आज 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से खाता खोलने जा रही है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का स्वैग और उनके डायलॉग्स दर्शकों के बीच खूब हिट हो रहे हैं. आइए इस बीच जानते हैं पुष्पा 2 के वो पांच डायलॉग्स के बारे में, जो थिएटर में आग लगा रहे हैं.
- पुष्पा 2 के 5 दमदार डायलॉग्स
1. पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, पुष्पा मतलब ब्रांड
2. पुष्पा ढाई अक्षर का नाम छोटा है, पर साउंड बहुत बड़ा है
3. पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल है
4. पुष्पा का उसूल, करने का वसलू
5. पुष्पा फायर नहीं, वाइल्डफायर है.
बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द राइज की रिलीज के तीन साल बाद पुष्पा 2 रिलीज हुई है. अल्लू अर्जुन के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो आज 5 दिसंबर को खत्म हो गया. अब बॉक्स ऑफिस पर बस पुष्पा 2 का राज चल रहा है. पुष्पा 2 की आंधी के बीच बॉलीवुड की फिल्में सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 के साथ-साथ तमिल सुपरस्टार सूर्या कि फिल्म कंगुवा भी छिप गई है. वहीं, देखना होगा कि आज सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और कंगुवा कितना कलेक्शन करती है. वहीं, पुष्पा 2 को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपने ओपनिंग कलेक्शन से इतिहास रचने जा रही है.
पुष्पा 2 में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की शानदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. वहीं, फिल्म में कुछ नए चेहरे की भी एंट्री हुई, जिसमें ब्रह्मा और एनिमल स्टार सौरभ सचदेवा का नाम शामिल है.