ETV Bharat / entertainment

'फूलों का तारों का..' आलिया की 'जिगरा' का टीजर ट्रेलर आउट, भाई वेदांग रैना के लिए जंग लड़ती दिखी एक्ट्रेस - Jigra Teaser Trailer Out

Jigra Teaser Trailer Out: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का मोस्ट अवेटेड टीजर ट्रेलर मेकर्स ने फाइनली रिलीज कर दिया है. जिसमें आलिया अपने भाई के लिए जेल की दीवार तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म में आलिया भरपूर एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं.

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 8, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 12:08 PM IST

Alia Bhatt
आलिया भट्ट (Film Poster)

मुंबई: आलिया भट्ट की नई फिल्म जिगरा का टीजर ट्रेलर आज यानी 8 सितंबर को रिलीज कर दिया गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वे वेदांग रैना की प्रोटेक्टिव बहन की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर में वे अपने भाई के लिए जेल की दीवार तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि फिल्म में आलिया का फुल एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.

टीजर ट्रेलर में भाई के लिए जंग लड़ रही आलिया

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अगली फिल्म जिगरा अपने पहले टीजर के साथ ही एक दिलचस्प फिल्म लग रही है. मोनिका, ओ माई डार्लिंग और मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों के लिए मशहूर वासन बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म बहन भाई के पवित्र रिश्ते पर बनी फिल्म है. जिसमें आलिया के माता-पिता की मौत हो चुकी होती है और उनका इस दुनिया में सिर्फ एक भाई ही होता है. इसमें वेदांग रैना ने उनके भाई की भूमिका निभाई है. जिन्होंने जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू किया है.

टीजर में आलिया अपने भाई (वेदांग) की प्रोटेक्टिव बहन के रूप में दिखाई दे रही हैं, जिसे पुलिस ने विदेश में गिरफ्तार कर लिया है. दर्शकों का एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए आलिया आए दिन फिल्म के पोस्टर शेयर या कुछ ना कुछ अपडेट शेयर करती रहती थी. अब फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. आलिया ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ जिगरा को को-प्रोड्यूस भी किया है. आलिया भट्ट ने पहली बार 2022 में फिल्म डार्लिंग्स को प्रोड्यूस किया था. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'इटरनल सनशाइन' है. आलिया और वेदांग की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आलिया भट्ट की नई फिल्म जिगरा का टीजर ट्रेलर आज यानी 8 सितंबर को रिलीज कर दिया गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वे वेदांग रैना की प्रोटेक्टिव बहन की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर में वे अपने भाई के लिए जेल की दीवार तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि फिल्म में आलिया का फुल एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.

टीजर ट्रेलर में भाई के लिए जंग लड़ रही आलिया

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अगली फिल्म जिगरा अपने पहले टीजर के साथ ही एक दिलचस्प फिल्म लग रही है. मोनिका, ओ माई डार्लिंग और मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों के लिए मशहूर वासन बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म बहन भाई के पवित्र रिश्ते पर बनी फिल्म है. जिसमें आलिया के माता-पिता की मौत हो चुकी होती है और उनका इस दुनिया में सिर्फ एक भाई ही होता है. इसमें वेदांग रैना ने उनके भाई की भूमिका निभाई है. जिन्होंने जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू किया है.

टीजर में आलिया अपने भाई (वेदांग) की प्रोटेक्टिव बहन के रूप में दिखाई दे रही हैं, जिसे पुलिस ने विदेश में गिरफ्तार कर लिया है. दर्शकों का एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए आलिया आए दिन फिल्म के पोस्टर शेयर या कुछ ना कुछ अपडेट शेयर करती रहती थी. अब फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. आलिया ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ जिगरा को को-प्रोड्यूस भी किया है. आलिया भट्ट ने पहली बार 2022 में फिल्म डार्लिंग्स को प्रोड्यूस किया था. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'इटरनल सनशाइन' है. आलिया और वेदांग की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 8, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.