हैदराबाद: पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपने खास पलों को फैंस संग साझा करती हैं. आज, 15 अप्रैल को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपना '7 कोर्स मील' की झलक शेयर की है. ये मील किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी प्यारी बेटी राहा ने बनाया है.
जैसे-जैसे बेबी राहा बड़ा हो रही है, उनका क्रिएटिविटी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को, बेबी राहा ने मम्मी आलिया भट्ट के लिए '7 कोर्स मील' तैयार किया. आलिया अपने फैंस को इस कोर्स मील की झलक दिखाने से खुद को रोक नहीं पाई.
आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें डाइनिंग टेबल को पिंक, व्हाइट, ग्रीन कलर के क्ले प्लास्टिक के प्लेटों में सजाया गया है. आलिया ने इस प्यारी-सी तस्वीर को कैप्शन दिया है, 'मेरे फेवरेट शेफ से प्यार के साथ मेरा 7 कोर्स मील.'
आलिया भट्ट ने बीते सोमवार, 14 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रणबीर कपूर कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि भट्ट ने अपना सिर रणबीर के सीने पर टिका रखी हैं. उन्होंने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'होम, ऑलवेज.' उन्होंने इसे हैप्पी3 हैशटैग के साथ जोड़ा है.
आलिया और रणबीर कपूर ने कई सालों की डेटिंग के बाद 14 अप्रैल 2022 में शादी की. उनकी बेटी राहा का जन्म नवंबर 2022 में हुआ. क्रिसमस 2023 पर, रणबीर और आलिया ने राहा के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की थी.
हाल ही में आलिया ने अपने फीड से राहा की सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जिसमें उनका चेहरा दिख रहा था. यह देखकर फैंस चिंतित हो गए, लेकिन बाद में आलिया और राहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह उनकी बेटी की सुरक्षा के लिए किया गया है.
आलिया ने बताया, 'हम किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अगर लोग हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा. तस्वीरें खींचते समय राहा के चेहरे पर क्रॉस लगाने या अपना चेहरा ढकने का इंतजार करें.' आलिया ने बताया कि वह डरती है कि कोई घर के अंदर घुसकर राहा को लेकर ना चला जाए.
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शिव रवैल निर्देशित 'अल्फा' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में एक उल्लेखनीय फिल्म है. यह 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, उनके पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर है जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं.