ETV Bharat / entertainment

WATCH : अक्षय कुमार ने घर के बाहर कराया लंगर, 'खिलाड़ी' ने खुद बांटा खाना, फैंस बोले- अक्की पाजी दिल... - Akshay Kumar Langar

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 11:57 AM IST

Akshay Kumar Langar : अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर लंगर करते देखा जा रहा है. वहीं, अक्षय कुमार का सेवाभाव देख उनके फैंस को खूब तालियां बजा रहे हैं.

Akshay Kumar Langar
अक्षय कुमार (IMAGE- ANI)

मुंबई : एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार अब कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' चर्चा में हैं. 'खेल-खेल में' में अक्षय कुमार, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल अपनी कॉमेडी से धमाका करते नजर आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'खेल-खेल में' का हाल ही में मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस बीच अक्षय कुमार ने मुंबई वाले घर के बाहर लंगर बांटा है.

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का मुंह पर मास्क लगाए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार जरूरतमंदों को खाना बांटते दिख रहे हैं. वीडियो में देखेंगे कि जब अक्षय कुमार एक महिला को खाना देते हैं, तो वह महिला और लोगों को भी बुलाकर ले आती हैं. अक्षय कुमार को ब्लू शर्ट और डेनिम में देखा जा रहा है. अक्षय कुमार अपने हाथ से फूड फ्लेट महिला को देते दिख रहे हैं.

वहीं, अक्षय कुमार की इस नेकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. वहीं, कई यूजर्स ने खिलाड़ी की जमकर सराहना की है. एक फैन ने लिखा है, अक्षय सर जमीन से जुड़े इंसान हैं'. एक और लिखता है, मैन विद गोल्डन हार्ट'. खिलाड़ी के एक और फैन ने लिखा है, अक्की पाजी दिल जीत लेत्ता'.

कब रिलीज होगी खेल-खेल में?

अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में के ट्रेलर पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स आया है. ऐसे में कॉमेडी जोन में एक बार फिर पहुंचे अक्षय कुमार को फिल्म खेल-खेल में से बड़ी उम्मीदें हैं. अक्षय बीते दो साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रहे हैं. खेल खेल में आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

मुंबई : एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार अब कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' चर्चा में हैं. 'खेल-खेल में' में अक्षय कुमार, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल अपनी कॉमेडी से धमाका करते नजर आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'खेल-खेल में' का हाल ही में मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस बीच अक्षय कुमार ने मुंबई वाले घर के बाहर लंगर बांटा है.

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का मुंह पर मास्क लगाए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार जरूरतमंदों को खाना बांटते दिख रहे हैं. वीडियो में देखेंगे कि जब अक्षय कुमार एक महिला को खाना देते हैं, तो वह महिला और लोगों को भी बुलाकर ले आती हैं. अक्षय कुमार को ब्लू शर्ट और डेनिम में देखा जा रहा है. अक्षय कुमार अपने हाथ से फूड फ्लेट महिला को देते दिख रहे हैं.

वहीं, अक्षय कुमार की इस नेकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. वहीं, कई यूजर्स ने खिलाड़ी की जमकर सराहना की है. एक फैन ने लिखा है, अक्षय सर जमीन से जुड़े इंसान हैं'. एक और लिखता है, मैन विद गोल्डन हार्ट'. खिलाड़ी के एक और फैन ने लिखा है, अक्की पाजी दिल जीत लेत्ता'.

कब रिलीज होगी खेल-खेल में?

अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में के ट्रेलर पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स आया है. ऐसे में कॉमेडी जोन में एक बार फिर पहुंचे अक्षय कुमार को फिल्म खेल-खेल में से बड़ी उम्मीदें हैं. अक्षय बीते दो साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रहे हैं. खेल खेल में आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.