हैदराबाद: 'धमाल' नाम सुनते ही फिल्म का एक-एक सीन और डायलॉग याद आ जाता है. आंखों के सामने अजय देवगन, रितेश, अरशद और जावेद जाफरी की भागम भाग और खजाने के मिलने की उम्मीद के पीछे कहीं ना कहीं ऑडियंस भी भाग रही होती है. शायद आज भी इसीलिए इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी को बड़ा दर्शक वर्ग पसंद करता है और टीवी पर इस फ्रेंचाइजी की किसी भी फिल्म को बड़े चाव के साथ देखा जाता है. इसी बीच दर्शक कई दिनों से फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का इंतजार कर रहे थे. जिसकी रिलीज डेट आखिरकार अनाउंस कर दी गई है.
कब रिलीज होगी 'धमाल 4'
मीडिया एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म की. उन्होंने स्टार कास्ट की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ईद 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उन्होंने लिखा, 'अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी: 'धमाल 4' ईद 2026 पर, सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडी फ्रेंचाईजी की रिलीज डेट लॉक कर दी गई है'.
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट
'धमाल 4' में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजली आनंद, रवि किशन जैसे सितारे होंगे. फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इसे भूषण कुमार, इंद्र कुमार, अजय देवगन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
महीने भर पहले अजय देवगन एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,'पागलपन वापस आ गया है. 'धमाल 4' की धमाकेदार शुरुआत हुई. मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू. चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं.'
फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों ने मचाया 'धमाल'
2007 में रिलीज हुई 'धमाल' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. अपने मजेदार सीन और कहानी के लिए इसे काफी सराहना और प्यार मिला. पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2011 में 'डबल धमाल' और 2019 में 'टोटल धमाल' बनाई. दोनों ही फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. दोनों फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया. अब 'धमाल 4' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है और इससे दर्शकों को उम्मीदें भी ज्यादा हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'धमाल 4' में नया क्या देखने को मिलेगा.