ETV Bharat / entertainment

जैसलमेर: अभिनेता सनी देओल ने किए तनोट माता मंदिर के दर्शन, बीएसएफ जवानों के साथ देशभक्ति गानों पर नाचे - ACTOR SUNNY DEOL JAISALMER VISIT

अभिनेता सनी देवल अगली फिल्म की सफलता की प्रार्थना के लिए जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे.

BSF DIG Yogendra Singh paying respects to Sunny at the temple
मंदिर में सनी का सम्मान करते बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 1:15 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 2:09 PM IST

2 Min Read

जैसलमेर: फिल्म अभिनेता सनी देओल बुधवार को भारत-पाकिस्तान की सरहद से सटे जैसलमेर जिले के विश्वविख्यात मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर पहुंचे. सनी ने तनोट माता की पूजा कर अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की. मंदिर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल ने अभिनेता का स्वागत किया. सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सनी देओल का स्वागत व सम्मान किया गया. इसके बाद उन्होंने तनोट माता के दर्शन और पूजा की.

जवानों के साथ डांस: अभिनेता सनी ने मंदिर क्षेत्र में बीएसएफ जवानों के साथ गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देश भक्ति के गानों पर जमकर डांस किया. अभिनेता ने जवानों से संवाद किया. विषम परिस्थितियों में ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के तौर पर ख्यात बीएसएफ जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर देश को गर्व है. गौरतलब है कि तनोट माता मंदिर से सनी का खास नाता है. उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर दिखाया था. गदर-2 के प्रमोशन के लिए सनी तनोट माता मंदिर आए थे और इस फिल्म ने अपार सफलता अर्जित की. अब वे अपनी अगली फिल्म की सफलता के लिए तनोट मंदिर पहुंचे.

सनी देओल ने बीएसएफ जवानों के साथ किया डांस (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तनोट में मनाया जन्मदिन, बीएसएफ जवानों की सराहना की -

तनोट माता मंदिर का इतिहास: तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किमी दूर है. इसकी देखभाल एवं पूजा बीएसएफ जवान करते हैं. वर्ष 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी से मंदिर माता के चमत्कार से सुरक्षित बच गया था. इसलिए बीएसएफ जवानों समेत इलाके के लोगों की तनोट माताा में गहरी आस्था है.

BSF DIG Yogendra Singh paying respects to Sunny at the temple
जैसलमेर के तनोट माता मंदिर में बीएसएफ जवानों के साथ अभिनेता सनी (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: फिल्म अभिनेता सनी देओल बुधवार को भारत-पाकिस्तान की सरहद से सटे जैसलमेर जिले के विश्वविख्यात मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर पहुंचे. सनी ने तनोट माता की पूजा कर अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की. मंदिर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल ने अभिनेता का स्वागत किया. सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सनी देओल का स्वागत व सम्मान किया गया. इसके बाद उन्होंने तनोट माता के दर्शन और पूजा की.

जवानों के साथ डांस: अभिनेता सनी ने मंदिर क्षेत्र में बीएसएफ जवानों के साथ गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देश भक्ति के गानों पर जमकर डांस किया. अभिनेता ने जवानों से संवाद किया. विषम परिस्थितियों में ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के तौर पर ख्यात बीएसएफ जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर देश को गर्व है. गौरतलब है कि तनोट माता मंदिर से सनी का खास नाता है. उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर दिखाया था. गदर-2 के प्रमोशन के लिए सनी तनोट माता मंदिर आए थे और इस फिल्म ने अपार सफलता अर्जित की. अब वे अपनी अगली फिल्म की सफलता के लिए तनोट मंदिर पहुंचे.

सनी देओल ने बीएसएफ जवानों के साथ किया डांस (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तनोट में मनाया जन्मदिन, बीएसएफ जवानों की सराहना की -

तनोट माता मंदिर का इतिहास: तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किमी दूर है. इसकी देखभाल एवं पूजा बीएसएफ जवान करते हैं. वर्ष 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी से मंदिर माता के चमत्कार से सुरक्षित बच गया था. इसलिए बीएसएफ जवानों समेत इलाके के लोगों की तनोट माताा में गहरी आस्था है.

BSF DIG Yogendra Singh paying respects to Sunny at the temple
जैसलमेर के तनोट माता मंदिर में बीएसएफ जवानों के साथ अभिनेता सनी (ETV Bharat Jaisalmer)
Last Updated : April 9, 2025 at 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.