जैसलमेर: फिल्म अभिनेता सनी देओल बुधवार को भारत-पाकिस्तान की सरहद से सटे जैसलमेर जिले के विश्वविख्यात मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर पहुंचे. सनी ने तनोट माता की पूजा कर अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की. मंदिर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल ने अभिनेता का स्वागत किया. सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सनी देओल का स्वागत व सम्मान किया गया. इसके बाद उन्होंने तनोट माता के दर्शन और पूजा की.
जवानों के साथ डांस: अभिनेता सनी ने मंदिर क्षेत्र में बीएसएफ जवानों के साथ गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देश भक्ति के गानों पर जमकर डांस किया. अभिनेता ने जवानों से संवाद किया. विषम परिस्थितियों में ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के तौर पर ख्यात बीएसएफ जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर देश को गर्व है. गौरतलब है कि तनोट माता मंदिर से सनी का खास नाता है. उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर दिखाया था. गदर-2 के प्रमोशन के लिए सनी तनोट माता मंदिर आए थे और इस फिल्म ने अपार सफलता अर्जित की. अब वे अपनी अगली फिल्म की सफलता के लिए तनोट मंदिर पहुंचे.
पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तनोट में मनाया जन्मदिन, बीएसएफ जवानों की सराहना की -
तनोट माता मंदिर का इतिहास: तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किमी दूर है. इसकी देखभाल एवं पूजा बीएसएफ जवान करते हैं. वर्ष 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी से मंदिर माता के चमत्कार से सुरक्षित बच गया था. इसलिए बीएसएफ जवानों समेत इलाके के लोगों की तनोट माताा में गहरी आस्था है.
