वैशाली: बिहार के वैशाली में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म ‘ओ माई डॉग' की शूटिंग शुरू हो गई है. ‘ओ माई गॉड-2' जैसी सफल फिल्म के निर्देशक अमित राय इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘ओ माई डॉग' की शूटिंग करने के लिए वैशाली के हाजीपुर पहुंचे हैं.
वैशाली में ओ माई डॉग की शूटिंग: लगभग एक हफ्ते की शूटिंग के बाद रविवार को मशहूर फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी शूटिंग में शामिल होने पहुंचे. फिल्म की शूटिंग एक निर्माणाधीन मॉल के अंदर और आसपास के इलाकों में की गई. पंकज त्रिपाठी का ज्यादा तहसील मॉल के अंदर ही रखा गया जहां एक स्पेशल डॉग भी नजर आया.
छपरा में भी होगी शूटिंग: इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ अभिनेत्री गीता अग्रवाल और पवन मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.ओ माई डॉग फिल्म की शूटिंग बिहार के कई अन्य जिलों यथा छपरा और कोइलवर में भी होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग का यह सिलसिला अगले एक महीने तक चलेगा
पंकज त्रिपाठी के साथ स्पेशल डॉग: फिल्म में स्पेशल डॉग को मुंबई से लाया गया है. फिल्म ओ माई डॉग एक कुत्ते पर आधारित फिल्म है. फिल्म के दौरान लोगों को काफी परेशान करता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. हाजीपुर में शूटिंग के दौरान बुद्ध सम्यक पार्क के आसपास हो रही है.

अमित राय और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी: ओ माई गॉड 2 के डायरेक्टर लेखक अमित राय की पंकज त्रिपाठी से गहरी दोस्ती है. बता दें कि ओ माई गॉड 2 एक यौन शिक्षा पर आधारित फ़िल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो सफलता हासिल की. इस फिल्म की कहानी के लिए अमित राय को सम्मानित भी किया गया. अब एक बार फिर अमित राय और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी अपकमिंग फिल्म ओह माय डॉग की शूटिंग कर रहे हैं.
वायरल गर्ल प्राची मिलने पहुंची: सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से वायरल हाजीपुर की वायरल गर्ल प्राची शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी से मिलने पहुंची थी. पंकज त्रिपाठी से प्राची यादव की मुलाकात तो हुई लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. वायरल गर्ल प्राची यादव ने बताया कि अंदर शूटिंग चल रही. पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज का शूटिंग कर रहे थे और वह बहुत हम्बल लग रहे थे.

गोविंदा भी बिहार में करने वाले हैं शूटिंग: कला एवं संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा ने अपनी दो आगामी फिल्मों की शूटिंग जल्द ही बिहार में शुरू करने की इच्छा जताई है. इसके अलावा निर्माता विपुल शाह और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी बिहार में अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिहार में अपनी गहरी रुचि दिखाई है.यह बदलाव राज्य को फिल्म इंडस्ट्री के नक्शे पर एक नई पहचान दिला सकता है.
फिल्म इंडस्ट्री का नया हब बना बिहार: बिहार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति का असर अब दिखने लगा है. बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रयासों से फिल्म इंडस्ट्री का रुझान तेजी से बिहार की ओर बढ़ने लगा है. फिल्मों की शूटिंग से न केवल राज्य सरकार को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि पर्यटन को भी एक नई दिशा मिलेगी.

बिहार में हिंदी और भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा: बिहार में हिंदी और भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए पटना में कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से हर साल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार की फिल्म पालिसी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. इतना ही नहीं, फिल्मों में बेहतर काम करने वाले कलाकारों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में उतरीं 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी की बेटी, लाडली को देख इमोशनल हुए एक्टर, जानें क्या बोले