ETV Bharat / entertainment

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आमिर खान, चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने किया सुपरस्टार का स्वागत - Aamir Khan in Supreme Court

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 9, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 4:04 PM IST

Aamir Khan in Supreme Court: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. आज दोपहर उन्हें कोर्ट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया.

Aamir Khan
कोर्ट से बाहर निकलते आमिर खान (ANI)

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट नंबर 1 से बाहर निकलते हुए देखे गए. 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के लिए 'पीके' एक्टर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'लापता लेडीज' को आज, 9 अगस्त शाम को जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत सुप्रीम कोर्ट में दिखाया जाएगा.

शुक्रवार 9 अगस्त को बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सुपरस्टार आमिर खान का स्वागत किया. न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, 'मैं कोर्ट में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए.'

फिल्म को जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत यहां दिखाया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. स्क्रीनिंग का आयोजन सी-ब्लॉक प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में रखा गया है. यह फिल्म न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के सदस्यों को दिखाई जाएगी. स्क्रीनिंग का समय शाम 4.15 बजे से 6.20 बजे तक है.

किरण राव की निर्देशित 'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने पर इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म को स्नेहा देसाई ने लिखी है. यह ' बिप्लब गोस्वामी के नॉवेल पर बेस्ड है.

यह फिल्म दो दुल्हनों, जिनकी ट्रेन में आपस में बदल जाती हैं, की कहानी पर आधारित है. फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो, आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग पिक्चर्स ने मिलकर किया है.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट नंबर 1 से बाहर निकलते हुए देखे गए. 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के लिए 'पीके' एक्टर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'लापता लेडीज' को आज, 9 अगस्त शाम को जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत सुप्रीम कोर्ट में दिखाया जाएगा.

शुक्रवार 9 अगस्त को बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सुपरस्टार आमिर खान का स्वागत किया. न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, 'मैं कोर्ट में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए.'

फिल्म को जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत यहां दिखाया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. स्क्रीनिंग का आयोजन सी-ब्लॉक प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में रखा गया है. यह फिल्म न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के सदस्यों को दिखाई जाएगी. स्क्रीनिंग का समय शाम 4.15 बजे से 6.20 बजे तक है.

किरण राव की निर्देशित 'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने पर इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म को स्नेहा देसाई ने लिखी है. यह ' बिप्लब गोस्वामी के नॉवेल पर बेस्ड है.

यह फिल्म दो दुल्हनों, जिनकी ट्रेन में आपस में बदल जाती हैं, की कहानी पर आधारित है. फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो, आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग पिक्चर्स ने मिलकर किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 9, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.