हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के चलते चर्चा में आए थे और अब लंबे अरसे बाद उनकी कोई फिल्म आ रही है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते भी आमिर खान खूब ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, भारत-पाक तनाव पर बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने जब कोई रिएक्शन नहीं दिया तो वह ट्रोल होने लगे. ऐसे आमिर की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर बायकॉट की मांग उठ रही है. दरअसल, तीनों खान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं तो लोग अब इनका बायकॉट कर रहे हैं. ऐसे में आमिर खान ने बड़ा कदम उठाया और एक बार फिर ट्रोल हो गए.
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शन्स का एक इंस्टग्राम पेज हैं, जिसकी डीपी बदलकर उसमें देश की आन-बान-शान तिरंगा झंडा लगा दिया गया है. इससे लोगों का ध्यान इस पर गया, लेकिन एक्टर फिर भी ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, आमिर खान ने इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक और एक्स हैंडल भी डीपी बदल दी है. अब एक्टर इस पर भी खूब ट्रोल हो रहे हैं. लोग फिल्म सितारे जमीन पर का बायकॉट कर रहे हैं और एक्टर का तुर्की से पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. आमिर खान ने तुर्की की पहली लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात की थी.
अब लोग आमिर खान के इस कदम को डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं. एक ने लिखा है, जब देखा कि फिल्म का बायकॉट हो रहा है, तो डैमेज कंट्रोल करने में लग गए हैं'. कई लोगों ने कहा है कि फिल्म पर रोक लगाई जाए. बता दें, फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें आमिर खान स्पेशल चाइल्ड बास्केट बॉल टीम के साथ नजर आएंगे. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी होंगी.