हैदराबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार, 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित किया. पीएम मोदी इस संबोधन के बाद सिनेमा के कई दिग्गजों ने उनकी प्रशंसा की है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण जैसे सितारों का नाम शामिल हैं.
आमिर खान
आमिर खान ने सोमवार 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. एक्टर के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक नोट साझा किया है, जिसके साथ उन्होंने न केवल भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया, बल्कि पीएम मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद भी दिया है.
प्रोडक्शन हाउस ने अपने नोट में लिखा है, 'ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सैल्यू. हमारे सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका दिल से आभार. माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद. जय हिंद.' पोस्ट को हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ कैप्शन दिया गया है.
पवन कल्याण
तेलुगु सुपरस्टार से नेता बने पवन कल्याण ने अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन की प्रशंसा की है. आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने इस भाषण को एक पावरफुल मैसेज बताया है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व को दर्शाता है.
Wow! What a powerful message by Hon PM @narendramodi ji to entire Bharat and to International Community on ‘Operation Sindoor.’
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) May 12, 2025
Terror and talk don’t go together
Terror and trade don’t go together
Blood and water don’t flow together…
पवन कल्याण ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के नाम का एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, वाह पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे भारत और इंटरनेशनल कम्यूनिटी को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया गया कितना पावरफुल मैसेज है.' उन्होंने पीएम मोदी के बोले गए शब्द को दोहराते हुए लिखा है, 'आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चलेगा, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चलेगा, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा- मोदी जी. भारत माता की जय.'
कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी के दमदार भाषण के कुछ ही मिनटों बाद उनके साहस और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा की है. कंगना ने उन्हें 'एक महान नेता' भी कहा है. कंगना ने पीएम मोदी के लिए एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपने अद्वितीय साहस, बुद्धिमत्ता, राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और करुणा के साथ हमारा नेतृत्व किया. हर मायने में आप एक महान नेता हैं.'
Dear Prime Minister ji, you led us with unmatched courage, wisdom, and unwavering commitment and compassion for the nation . A great leader in every sense 🫡 #Modi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 12, 2025
अनुपम खेर-सुनील शेट्टी
पीएम मोदी के संबोधन की तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और सुनील शेट्टी ने भी की है. दोनों स्टार ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी का पोस्टर साझा किया है.
जय हिन्द! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/CpDka5q7zw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2025
अनुपम खेर ने पीएम मोदी का एक कोट वाला पोस्टर साझा करते हुए 'जय हिंद' लिखा है. वहीं सुनील शेट्टी ने सैल्यूट वाले इमोजी के साथ अपने पोस्ट में लिखा, 'पानी और खून - एक साथ नहीं बहेगा.'
पानी और खून - एक साथ नहीं बहेगा
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 12, 2025
🫡 ❤️🙏🏻🇮🇳 pic.twitter.com/G8cDXbywmp
12 मई की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. 6 और 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था. यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया थी. उनका यह भाषण भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के समझौते के दो दिन बाद आया है.