हैदराबाद: सलमान खान की सिकंदर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का प्रमोशन भी भी जोरों पर है और आमिर खान भी इससे जुड़ गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें आमिर खान ने सिकंदर के डायरेक्टर से पूछा था कि उनके और सलमान के बीच असली सिकंदर कौन है. वहीं अब एक और वीडियो सामने आया जिसमें आमिर ने पूछा कि बेहतर डांसर कौन है.
आमिर ने पूछा कौन है असली सिकंदर ?
इसके पहले जो वीडियो सामने आया था जिसकी शुरुआत में आमिर मुरुगदास को देखते हैं. तीनों एक दूसरे को सीरीयस लुक में देख रहे होते हैं और तभी आमिर डायरेक्टर से पूछते हैं, 'मेरे और सलमान के बीच असली सिकंदर कौन है'. इस सवाल के बाद सन्नाटा छा जाता है और मुरुगदास कोई जवाब नहीं देते हैं. इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
मुरुगदास ने सलमान को बताया बेहतर डांसर
सिकंदर के प्रमोशन के लिए आमिर खान ने सिकंदर की टीम के साथ कोलेब किया और ये दिलचस्प वीडियो बनाया. हालांकि अभी पूरा वीडियो सामने नहीं आया है. ये छोटे-छोटे क्लिप ही फैंस को एक्साइट कर रहे हैं और पूरे वीडियो का इंतजार कर रहे हैं.
फैंस हुए एक्साइटेड
जो भी हो फैंस को इन तीनों की ये बातचीत काफी दिलचस्प लग रही है और वे इस पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस क्लिप पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'लेजेंड्स'. एक ने लिखा, 'क्या बात है, गजनी और सिकंदर एक साथ'. एक ने लिखा, 'क्या गजनी और सिकंदर साथ आने वाले हैं'. एक ने कमेंट किया, 'आप दोनों ही असली सिकंदर हो'. जो भी हो फैंस को इन तीनों की ये बातचीत काफी दिलचस्प लग रही है और वे इस पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस क्लिप पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'लेजेंड्स'. एक ने लिखा, 'क्या बात है, गजनी और सिकंदर एक साथ'. एक ने लिखा, 'क्या गजनी और सिकंदर साथ आने वाले हैं'. एक ने कमेंट किया, 'आप दोनों ही असली सिकंदर हो'. कई लोगों ने उनकी फिल्म अंदाज अपना अपना को याद किया. जिसमें दोनों ने साथ काम किया था. फैंस ने लिखा, 'अमर प्रेम एक साथ'.
'सिकंदर' की बात करें तो इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. फिल्म में बाहुबली फेम सत्यराज भी हैं, जो फिल्म विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज किया जा रहा है. यह दुनियाभर में 30 मार्च रविवार को सिनेमाघरों में आ रही है. सलमान, रश्मिका, सत्यराज के अलावा फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं.