मुंबई: अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' को 2024 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया है. सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस पर वेब सीरीज के एक्टर अनिल कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई हैय
अपनी पीआर टीम द्वारा साझा किए गए एक बयान में अनिल कपूर ने कहा, 'मुझे अभी पता चला है कि द नाइट मैनेजर के इंडियन एडिशन को इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. मुझे याद है कि जब ऑफर आया तो मैं उलझन में था'.
अनिल कपूर ने आगे कहा, 'इसने मुझे एक कॉम्प्लेक्स रोल निभाने का मौका दिया, लेकिन दूसरी ओर ह्यूग लॉरी ने इतनी खूबसूरती से निभाए गए किरदार में नयापन और प्रामाणिकता जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी भी दी. एमी अवार्ड्स से मिली मान्यता के अलावा दुनिया भर के फैंस से मिले जबरदस्त प्यार ने हमें याद दिलाया है कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है. मैं पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित हूं और आगे आने वाले किरदारों के लिए उत्सुक हूं'.
अनिल कपूर ने आगे कहा, 'इसने मुझे एक कॉम्प्लेक्स रोल निभाने का मौका दिया, लेकिन दूसरी ओर ह्यूग लॉरी ने इतनी खूबसूरती से निभाए गए किरदार में नयापन और प्रामाणिकता जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी भी दी. एमी अवार्ड्स से मिली मान्यता के अलावा दुनिया भर के फैंस से मिले जबरदस्त प्यार ने हमें याद दिलाया है कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है. मैं पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित हूं और आगे आने वाले किरदारों के लिए उत्सुक हूं'.
संदीप मोदी का रिएक्शन
'द नाइट मैनेजर' के नॉमिनेशन पर सीरीज के डायरेक्टर संदीप मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 19 सितंबर आधी रात को संदीप ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आभार व्यक्त करते हुए एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अविश्वास और खुशी के आंसू. शुक्रिया टीम. शुक्रिया भगवान'.
'द नाइट मैनेजर' ब्रिटिश सीरीज का भारतीय रूपांतरण है. एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेश में यह क्राइम थ्रिलर फ्रांस के 'लेस गौटेस डे डियू', ऑस्ट्रेलिया के 'द न्यूजरीडर - सीजन 2' और अर्जेंटीना के 'आईओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो - सीजन 2' जैसे ड्रामा से भिड़ेगी.
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2024 के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज की घोषणा गुरुवार को की, जिसमें 21 देशों के 56 दावेदार 14 कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीतने की रेस में शामिल है. भारतीय कॉमेडियन वीर दास 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी की मेजबानी करेंगे.