नई दिल्ली: यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल में अकाउंटेंट के पद पर भर्ती निकाली थी. यह नियुक्तियां चंडीगढ़ कार्यलय के लिए थीं. हालांकि, अब इसके आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. इस संबंध में UIDAI ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
इस संबंध में UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा, "UIDAI अपने क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में प्रतिनियुक्ति के आधार पर (विदेश सेवा शर्तों पर) अकाउंटेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 13 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है. अगर आपने पहले इसी पद के लिए आवेदन किया है तो आपको दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है."
पद के लिए क्या है पात्रता?
इस नौकरी के लिए केंद्र सरकार के अधिकारी, जो मूल कैडर/विभाग में नियमित आधार पर समान पद धारण करते हों अप्लाई कर सकता है. इसके अलावा 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 में तीन वर्ष की नियमित सेवा या वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 में पांच वर्ष की नियमित सेवा करने वाला भी नौकरी के लिए पात्र है. गौरतलब है कि गैर-सरकारी अभ्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं हैं.
#UIDAI invites applications for post of Accountant on deputation basis (on Foreign Service terms) at its Regional Office, Chandigarh.
— Aadhaar (@UIDAI) May 22, 2025
The last date to apply has now been extended till 13.06.2025. There is no need to re-apply if you had applied earlier for the same position.
For… pic.twitter.com/vkkNgruIAj
राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम/स्वायत्त संगठन के अधिकारी जो अपेक्षित अनुभव के साथ संगत ग्रेड में रेगुलर पोस्ट होल्डर भी इसके लिए आवेदन कर सकता है. कॉमर्स में ग्रेजुएट या किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट जिसके पास सरकारी संगठनों में अकाउंट से संबंधित कार्य में तीन साल का अनुभव हो आवेदन दे सकता है.
कितनी होने चाहिए उम्र?
आवेदन की अंतिम तारीख तक आवेदक की आयु 56 वर्ष से कम होनी चाहिए. अगर बात करें पे मैट्रिक्स को सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 7वें सेंट्रल पे कमीशन ने तहत ग्रेड लेवल-5 में रखा जाएगा और उसकी सैलरी 29,200 से 92,300 रुपये के बीच होगी.
यह भी पढ़ें- UIDAI ने ओपन प्लेटफॉर्म पर शेयर किया आधार डेटा, अब हर कोई देख सकता है