ETV Bharat / education-and-career

SSC CGL परीक्षा का परिणाम जारी; 18174 उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे चेक करें रिजल्ट? - SSC CGL FINAL RESULT 2024

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC CGL परीक्षा का परिणाम जारी
SSC CGL परीक्षा का परिणाम जारी (Canva)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 13, 2025 at 11:38 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस वर्ष कुल 18,174 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC CGL 2024: कट-ऑफ मार्क्स

उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में उनके प्रदर्शन के आधार पर कट-ऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं. SSC ने विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ मार्क्स इस प्रकार घोषित किए हैं.

श्रेणीकट-ऑफ अंकउपलब्ध उम्मीदवारों की संख्या
SC285.4615,875
ST266.508,295
OBC306.2828,628
EWS300.0414,575
UR322.7711,631
ESM202.285,497
OH258.661,043
HH181.891,011
VH219.45810
PwD- अन्य136.73686
कुल-88,051

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये कट-ऑफ अंक सांख्यिकी अन्वेषक (SI) ग्रेड 2 पदों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के लिए हैं, जिनकी कट-ऑफ अलग से जारी की जाएगी.

चयन प्रक्रिया
एसएससी सीजीएल परीक्षा में तीन मुख्य चरण शामिल हैं.

  • टियर 1: यह एक क्वालिफाइंग परीक्षा है.
  • टियर 2: टियर 1 में सफल उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है. इस वर्ष टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी.
  • दस्तावेज सत्यापन और कौशल परीक्षण: टियर 1 और टियर 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल चयन किया जाता है. इसके बाद, सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और विशेष पदों के लिए DEST (Data Entry Speed Test) या CPT (Computer Proficiency Test) जैसे कौशल परीक्षणों से गुजरना होता है.

फाइनल चयन के लिए आवश्यक ऑनलाइन विकल्प: एसएससी ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि अंतिम चयन के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार किया गया है जिन्होंने ऑनलाइन विकल्प/प्राथमिकता दर्ज की थी. टियर 1 और टियर 2 में पास होने वाले और ऑनलाइन विकल्प/प्राथमिकता दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया है.

कैसे चेक करें रिजल्ट?
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए, इन चरणों का पालन करें.

  1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर आपको "कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2024 - डिक्लेरेशन ऑफ फाइनल रिजल्ट" का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुल जाएगी जिसमें एसएससी सीजीएल 2024 के फाइनल रिजल्ट की सूची होगी.
  4. इस PDF फाइल में सभी सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए होंगे.
  5. आप अपना रोल नंबर या नाम PDF में सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट अवश्य लें.

यह भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती! 19 हजार से ज्यादा पदों के लिए मांगे गए आवेदन, 18 मार्च से करें Apply

हैदराबाद: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस वर्ष कुल 18,174 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC CGL 2024: कट-ऑफ मार्क्स

उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में उनके प्रदर्शन के आधार पर कट-ऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं. SSC ने विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ मार्क्स इस प्रकार घोषित किए हैं.

श्रेणीकट-ऑफ अंकउपलब्ध उम्मीदवारों की संख्या
SC285.4615,875
ST266.508,295
OBC306.2828,628
EWS300.0414,575
UR322.7711,631
ESM202.285,497
OH258.661,043
HH181.891,011
VH219.45810
PwD- अन्य136.73686
कुल-88,051

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये कट-ऑफ अंक सांख्यिकी अन्वेषक (SI) ग्रेड 2 पदों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के लिए हैं, जिनकी कट-ऑफ अलग से जारी की जाएगी.

चयन प्रक्रिया
एसएससी सीजीएल परीक्षा में तीन मुख्य चरण शामिल हैं.

  • टियर 1: यह एक क्वालिफाइंग परीक्षा है.
  • टियर 2: टियर 1 में सफल उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है. इस वर्ष टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी.
  • दस्तावेज सत्यापन और कौशल परीक्षण: टियर 1 और टियर 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल चयन किया जाता है. इसके बाद, सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और विशेष पदों के लिए DEST (Data Entry Speed Test) या CPT (Computer Proficiency Test) जैसे कौशल परीक्षणों से गुजरना होता है.

फाइनल चयन के लिए आवश्यक ऑनलाइन विकल्प: एसएससी ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि अंतिम चयन के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार किया गया है जिन्होंने ऑनलाइन विकल्प/प्राथमिकता दर्ज की थी. टियर 1 और टियर 2 में पास होने वाले और ऑनलाइन विकल्प/प्राथमिकता दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया है.

कैसे चेक करें रिजल्ट?
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए, इन चरणों का पालन करें.

  1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर आपको "कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2024 - डिक्लेरेशन ऑफ फाइनल रिजल्ट" का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुल जाएगी जिसमें एसएससी सीजीएल 2024 के फाइनल रिजल्ट की सूची होगी.
  4. इस PDF फाइल में सभी सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए होंगे.
  5. आप अपना रोल नंबर या नाम PDF में सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट अवश्य लें.

यह भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती! 19 हजार से ज्यादा पदों के लिए मांगे गए आवेदन, 18 मार्च से करें Apply

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.