नई दिल्ली: मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कैंडिडेट पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 है. मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक इंटर्न को पांच हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा छह हजार रुपये इंटर्न की एकमुश्त अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी.
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, "इंटर्नशिप आवेदन 12 मार्च तक ओपन है. रजिस्ट्रेशन करें, अपनी प्रोफाइल बनाएं और विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों के लिए आवेदन करें. इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ऐप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी. अभी आवेदन करें."
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सपसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर पोर्टल एक बायोडाटा तैयार करेगा.
- वरीयताओं के आधार पर कैंडिडेट अधिकतम 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना की अवधि एक साल की है और इन 12 महीनों में इंटर्नशिप अवधि का आधा हिस्सा वर्किंग एक्सपीरियंस में बिताना होगा, न कि क्लास में. यह योजना 21 से 24 साल की आयु के उम्मीदवारों को लक्षित करती है और जो वर्तमान में किसी भी फुल टाइम अकादमिक प्रोग्राम में या रोजगार में नामांकित नहीं हैं.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पांच साल में देश की टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप के अवसर दे रही है. सरकार ने सभी 500 भागीदार कंपनियों की पहचान कर ली है और उन्हें कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से संचालित एक वेब पोर्टल पर लिस्ट किया है.
किन कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप
बता दें कि जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक इंटर्नशिप की पेशकश की है.
यह भी पढ़ें- SBI क्लर्क प्रीलिम्स आंसर की 2025 कब होगी जारी? कैसे दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन? जानें