नई दिल्ली: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन जारी हैं. इसकी आखिरी डेट जल्द ही आने वाली है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने आधिकारिक पोर्टल pminternship.mca.gov.in के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने का अवसर प्रदान करते हैं.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम सरकार के एक पहल है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा 2024-25 के बजट में की थी. इसका मकसद युवाओं को प्रोफेशनल वर्किंग एनवार्यमेंट का अनुभव प्रदान करना है. इस योजना के तहत सिलेक्ट होने वाले इंटर्न को भारत की टॉप 500 कंपनियों में एक्सपीरियंस मिलेगा.
5000 रुपये का स्टाइपेंड
पूरे 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए हर ट्रेनी को 5000 रुपये महीना का स्टाइपेंड भी मिलेगा. इसके अलावा सरकार इंटर्न को उनके मासिक वेतन के अलावा रजिस्ट्रेशन पर एकमुश्त 6000 रुपये भी देगी. इतना ही नहीं हर इंटर्न को भारत सरकार की बीमा योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के जरिए इंश्योकेंस कवरेज भी दिया जाएगा. इसके लिए प्रीमियम राशि भारत सरकार पे करेगी.
आवेदन की आखिरी तारीख
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के पायलट फेज के राउंड 2 में इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है.यानी स्कीम में रजिस्टर करने के लिए अब बस 2 दिन बाकी हैं.
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- अब पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं.
- यहां अपनी पर्सनल , शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी दें.
- आवेदक प्रोफाइल में एजुकेशलन बैकग्राउंड, स्किल और रुचि के बारे में डिटेल में जानकारी दें.
- प्रोफाइल का इस्तेमाल उपयुक्त इंटर्नशिप अवसरों के साथ जोड़ने के लिए होगा.
- उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों को ब्राउज करें. और 12 मार्च 2025 से पहले आवेदन जमा करें.
- अप्लाई करने के लिए योग्यता
- योग्य उम्मीदवार की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
- इंटर्नशिप से पहले किसी कंपनी में फुल-टाइम नौकरी या फुल-टाइम एजुकेशन से जुड़े ना हों.
- उम्मीदवार के पास SSC, HSC या इनके समक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- ITI से प्रमाणपत्र औरपॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा करने वाले छात्र भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma,जैसे ग्रेजुएट भी यहां अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, जानें कैसे करें आवेदन?