हैदराबाद: GATE 2025 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रा-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की जल्द ही GATE 2025 का स्कोरकार्ड जारी करेगा. छात्रा-छात्राएं परिणाम घोषित होने के बाद आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्र-छात्राओं को नामांकव नंबर और पासवर्ड डालना होगा. GATE स्कोरकार्ड की वैधता रिजल्ट जारी होने से तीन साल यानी 19 मार्च 2028 तक है.
19 मार्च तक IIT रुड़की जारी कर सकता है रिजल्ट: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 का पेपर फरवरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा किया गया था. GATE 2025 का परीक्षा परिणाम आईआईटी रुड़की 19 मार्च तक जारी कर सकता है, लेकिन छात्र-छात्राएं 28 मार्च से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है GATE परीक्षा: पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश पाने के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की परीक्षा दी जाती है. इस परीक्षा में पास होने पर IIT और NIT में छात्र-छात्राओं को पढ़ने का मौका मिलता है. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करना है.
कौन दे सकता है GATE परीक्षा: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का पेपर देने के लिए छात्र-छात्राओं के पास इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, आर्ट्स, या मानविकी के किसी भी कोर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
क्या है GATE का परीक्षा पैटर्न: यह एक सीबीटी परीक्षा होती है. यानी ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल होते हैं, जिन्हें छात्र-छात्राओं को हल करना होता है.
ये भी पढ़ें-