ETV Bharat / business

Zomato और Swiggy यूजर्स को देना होगा रेन सरचार्ज, फूड पड़ेगा महंगा! शेयरों में तेजी - RAIN SURCHARGE

जोमैटो (अब इटरनल) और स्विगी दोनों ने बारिश के दौरान सर्ज शुल्क माफी को हटा दिया है.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2025 at 2:22 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: फूड डिलवरी प्रमुख कंपनियों जोमैटो (अब इटरनल) और स्विगी दोनों ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम यूजर के लिए बारिश के दौरान सर्ज शुल्क माफी को हटा दिया है. इस कदम का मतलब यह है कि जो ग्राहक जोमैटो गोल्ड और स्विगी वन के अंतर्गत नामांकित हैं. उन्हें भी अपने क्षेत्र में बारिश होने पर डिलीवरी के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. इस बीच स्विगी, जोमैटो के शेयरों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई.

इससे पहले यह शुल्क केवल सभी गैर-सदस्यों पर लागू था और सदस्यों (जaमैटो गोल्ड और स्विगी वन यूजर) को कोई अतिरिक्त राशि का भुगतान करने से छूट दी गई थी.

हालांकि लेटेस्ट ऐप अपडेट के अनुसार जोमैटो गोल्ड सदस्यों/स्विगी वन उपयोगकर्ताओं को गैर-सदस्यों के समान माना जाएगा और उन्हें फूड डिलीवरी के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा, भले ही उन्हें लॉयल्टी प्रोग्राम के लिए अतिरिक्त नामांकन शुल्क का भुगतान करना पड़े.

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब जोमैटो और स्विगी दोनों ही अपने लाभ प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए निवेशकों के भारी दबाव में हैं.

इटरनल का चौथी तिमाही कैसा रहा?
जोमैटो चलाने वाली कंपनी इटरनल ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) में टैक्स के बाद तिमाही लाभ (PAT) में 78 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 175 करोड़ रुपये से कम है. इसने Q3FY25 में 59 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था.

स्विगी का चौथी तिमाही कैसा रहा?
दूसरी ओर स्विगी का शुद्ध घाटा और बढ़ गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1,081.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया. यह Q4FY24 में दर्ज 554.77 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से 94 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दिखाता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: फूड डिलवरी प्रमुख कंपनियों जोमैटो (अब इटरनल) और स्विगी दोनों ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम यूजर के लिए बारिश के दौरान सर्ज शुल्क माफी को हटा दिया है. इस कदम का मतलब यह है कि जो ग्राहक जोमैटो गोल्ड और स्विगी वन के अंतर्गत नामांकित हैं. उन्हें भी अपने क्षेत्र में बारिश होने पर डिलीवरी के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. इस बीच स्विगी, जोमैटो के शेयरों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई.

इससे पहले यह शुल्क केवल सभी गैर-सदस्यों पर लागू था और सदस्यों (जaमैटो गोल्ड और स्विगी वन यूजर) को कोई अतिरिक्त राशि का भुगतान करने से छूट दी गई थी.

हालांकि लेटेस्ट ऐप अपडेट के अनुसार जोमैटो गोल्ड सदस्यों/स्विगी वन उपयोगकर्ताओं को गैर-सदस्यों के समान माना जाएगा और उन्हें फूड डिलीवरी के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा, भले ही उन्हें लॉयल्टी प्रोग्राम के लिए अतिरिक्त नामांकन शुल्क का भुगतान करना पड़े.

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब जोमैटो और स्विगी दोनों ही अपने लाभ प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए निवेशकों के भारी दबाव में हैं.

इटरनल का चौथी तिमाही कैसा रहा?
जोमैटो चलाने वाली कंपनी इटरनल ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) में टैक्स के बाद तिमाही लाभ (PAT) में 78 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 175 करोड़ रुपये से कम है. इसने Q3FY25 में 59 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था.

स्विगी का चौथी तिमाही कैसा रहा?
दूसरी ओर स्विगी का शुद्ध घाटा और बढ़ गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1,081.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया. यह Q4FY24 में दर्ज 554.77 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से 94 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दिखाता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.