ETV Bharat / business

लोकसभा में 20 घंटे से ज्यादा हो सकती है बजट पर चर्चा, इन बड़े मंत्रालयों के लिए भी समय हुआ निर्धारित - Union Budget 2024 Discussion LS

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 10:38 AM IST

Union Budget 2024 Discussion In Lok Sabha: लोकसभा और राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर 20 घंटे की चर्चा होने की संभावना है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करने वाली हैं. निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों को शामिल करते हुए अलग-अलग बहस होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

Union Budget 2024 Discussion In Lok Sabha
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की फाइल फोटो. (Etv Bharat)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी. लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय आवंटित किया है.

हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष सदस्यों के आग्रह पर इसे बढ़ा भी सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 20 घंटे या उससे अधिक की चर्चा के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण इसका जवाब देंगी. वित्तमंत्री 30 जुलाई को सदन में जवाब देंगी. इसके अलावा लोकसभा में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय रखा गया है.

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने संसद सदस्यों और पार्टी के नेताओं को सदन के नियमों को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सदन में विरोध तो कर सकते हैं लेकिन कार्यवाही के दौरान सदन के अंदर तख्तियां लहराने की इजाजत नहीं होगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सांसदों को सदन का माहौल बिगाड़ने से बचना होगा. हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नेताओं को सदन में अपनी बात रखने और मुद्दे उठाने का पूरा मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी. लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय आवंटित किया है.

हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष सदस्यों के आग्रह पर इसे बढ़ा भी सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 20 घंटे या उससे अधिक की चर्चा के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण इसका जवाब देंगी. वित्तमंत्री 30 जुलाई को सदन में जवाब देंगी. इसके अलावा लोकसभा में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय रखा गया है.

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने संसद सदस्यों और पार्टी के नेताओं को सदन के नियमों को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सदन में विरोध तो कर सकते हैं लेकिन कार्यवाही के दौरान सदन के अंदर तख्तियां लहराने की इजाजत नहीं होगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सांसदों को सदन का माहौल बिगाड़ने से बचना होगा. हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नेताओं को सदन में अपनी बात रखने और मुद्दे उठाने का पूरा मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 23, 2024, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.