
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 63 प्वाइंट चढ़ा
गुरुवार को सेंसेक्स 201 अंक चढ़कर 81,974 पर और निफ्टी 61 अंक बढ़कर 25,109 पर पहुंचा, पिछले दिन की गिरावट के बाद सुधार दिखा.

Published : October 9, 2025 at 9:55 AM IST
|Updated : October 9, 2025 at 10:59 AM IST
मुंबई: बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख अपनाया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 201.23 अंक की बढ़त के साथ 81,974.89 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 63.5 अंक चढ़कर 25,109.65 पर कारोबार कर रहा था. इस तेजी के पीछे वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी प्रमुख वजह मानी जा रही है.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे. हालांकि, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया. जापान का निक्की 225 बढ़त में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में कारोबार करता रहा. चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे, जिससे घरेलू बाजारों को भी सहारा मिला.
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 65.91-65.92 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह प्रमुख मुद्राओं के सूचकांक में 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 98.72 पर आ गया.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 81.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में खरीदारी का दबाव बना और निवेशकों के विश्वास को बल मिला. घरेलू मुद्रा रुपये में भी हल्की कमजोरी देखने को मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.76 प्रति डॉलर पर खुला और थोड़ी गिरावट के साथ 88.78 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव 88.75 की तुलना में तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुझान वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से प्रभावित रहा. वहीं, निवेशक तिमाही नतीजों और कंपनियों के प्रदर्शन पर भी नजर बनाए हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी की यह तेजी सीमित दायरे में रही, लेकिन बाजार में स्थिरता और सकारात्मकता को दर्शाती है.
कुल मिलाकर, घरेलू शेयर बाजार ने बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में वैश्विक और घरेलू सकारात्मक संकेतों से मजबूती हासिल की, हालांकि मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में हल्की अस्थिरता भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- दक्षिण एशिया में मंदी का मंडराया खतरा, जानें ऐसा क्यों कह रहा विश्व बैंक

