मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 231 अंकों की गिरावट के साथ 79,236.07 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 24,248.55 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और सिप्ला बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी और टाटा स्टील गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 892 अंकों की उछाल के साथ 79,485.37 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान तेजस नेटवर्क, HFCL, जुबिलेंट इंग्रेविया, स्टरलाइट टेक सेंसेक्स पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, ईआईएच, ग्लैंड फार्मा, वैरोक इंजीनियरिंग, श्री सीमेंट्स टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
निफ्टी पर कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, सिप्ला और विप्रो शामिल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे जबकि नुकसान में इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे.
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें मेटल, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया, बिजली, दूरसंचार, तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान 2 से 3 फीसदी तक चढ़े. बीएसई मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही.