मुंबई: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार का बाजार खुलते ही क्रैश हो गया. बीएसई पर सेंसेक्स 2019 अंकों की गिरावट के साथ 78,962.38 के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,118.30 के साथ कारोबार कर रहे.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1254 अंकों की गिरावट के साथ 79,727.22 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,302.85 पर ओपन हुआ.
सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान पर कारोबार किए. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल और सन फार्मा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील नुकसान में कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई. बीएसई पर सेंसेक्स 947 अंकों की गिरावट के साथ 80,919.99 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,721.75 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर डिविस लैब्स, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए, जिनमें ऑटो, ऊर्जा, पीएसयू बैंक, आईटी, धातु और रियल्टी 1-3 फीसदी नीचे रहे. बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.