मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 588 अंकों की गिरावट के साथ 79,212.53 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर सबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एक्सिस बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, ट्रेंट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान पर कारोबार किए.
- मीडिया, पीएसयू, टेलीकॉम, पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी में 2-3 फीसदी की गिरावट आई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट आई.
- शुक्रवार को भारतीय रुपया 85.27 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 17 पैसे कमजोर होकर 85.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
आज बाजार में गिरावट क्यों?
शुक्रवार 26 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई, क्योंकि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव, बाजार में अस्थिरता और मिडकैप तथा स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट के कारण सप्ताहांत में निवेशकों में व्यापक सतर्कता देखी गई.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा. बीएसई पर सेंसेक्स 650 अंकों की गिरावट के साथ 79,080.22 पर कारोबार कर रहा. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 24,004.45 पर खुला.