मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 550 अंकों की उछाल के साथ 77,456.27 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.71 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,515.40 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, सुंदरम-क्लेटन, इरकॉन इंटरनेशनल, एनएमडीसी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, यूको बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, इन्सोलेशन एनर्जी, हिंदुस्तान कॉपर, आईएफसीआई और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज के शेयर फोकस में रहेंगे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 557 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,905.51 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,350.40 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बीएसई लिमिटेड, तेजस नेटवर्क और एचडीएफसी बैंक एनएसई पर सबसे ज्यादा सक्रिय शेयरों में शामिल रहे. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, मारुति, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में बढ़त देखने को मिली. हालांकि, इंफोसिस, टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और जोमैटो में गिरावट देखने को मिली.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1.5 फीसदी की तेजी आई. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.