मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 24 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,354.92 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.06 गिरावट के साथ 25,005.35 पर खुला.
आज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, डीएलएफ, डीओएमएस इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, जाइडस वेलनेस के शेयर फोकस में रहेंगे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 82,330.59 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज ऑटो, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, इटरनल के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया. सेक्टरों में मीडिया, पावर, पीएसयू, रियल्टी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1-1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि आईटी इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई.