मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर के हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 309 अंकों की उछाल के साथ 77,044.65 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,433.65 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.


- सेक्टरों में, आईटी, ऑटो को छोड़कर सभी अन्य सूचकांक हरे रंग में कारोबार किए, जिसमें मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल और गैस 1-2 फीसदी ऊपर रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई.
- भारतीय रुपया मंगलवार के 85.77 के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
पिछले दो सत्रों में बेंचमार्क सूचकांकों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे सेंसेक्स को 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद महीने के शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 76,630.22 पर ओप हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 23,293.35 पर खुला.