ETV Bharat / business

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान पर शेयर बाजार बंद, जानें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स - TODAY TOP GAINER AND LOOSER

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 16, 2025 at 3:45 PM IST

2 Min Read

मुंबई: अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बुधवार को कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव देखा गया. पिछले दो सत्रों में बेंचमार्क सूचकांकों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे सेंसेक्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद महीने के शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल शेयरों में मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस और इन्फोसिस सबसे ज्यादा नुकसान में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक उल्लेखनीय लाभ में रहे

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)


52-सप्ताह के हाई शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
नारायण हृदय1,8003.72%
पतंजलि फूड्स1,9923.04%
आयशर मोटर्स5,6091.44%
एचडीएफसी बैंक1,8780.71%
एसबीआई कार्ड888.300.67%
श्री सीमेंट्स30,740-1.24%
चंबल फर्टिलाइजर्स652-1.8%
एस्ट्राजेनेका8,492-4.31%

52-सप्ताह के लो शेयर
आज किसी कंपनी के शेयर ने 52-सप्ताह के लो को नहीं छूआ.

सिर्फ खरीदे जाने वाले शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
आईटीआई लिमिटेड268.205.00%
क्वेस कॉर्प313.105.00%

सिर्फ बेचे जाने वाले शेयर
आज किसी कंपनी के शेयर सिर्फ बेचे जाने वाले लिस्ट में शामिल नहीं रहे.

आज एनएसई पर सेक्टरों का परफॉर्मेंस

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (NSE)


आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (BSE)


आज रुपये का हाल
भारतीय रुपया मंगलवार के 85.77 के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

आज का शेयर बाजार
16 अप्रैल को निफ्टी 24,400 से ऊपर रहने के साथ भारतीय इक्विटी सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. बंद होने पर, सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 77,044.29 पर था, और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 23,437.20 पर था. लगभग 2561 शेयरों में बढ़त हुई, 1244 शेयरों में गिरावट आई और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

मुंबई: अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बुधवार को कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव देखा गया. पिछले दो सत्रों में बेंचमार्क सूचकांकों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे सेंसेक्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद महीने के शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल शेयरों में मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस और इन्फोसिस सबसे ज्यादा नुकसान में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक उल्लेखनीय लाभ में रहे

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)


52-सप्ताह के हाई शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
नारायण हृदय1,8003.72%
पतंजलि फूड्स1,9923.04%
आयशर मोटर्स5,6091.44%
एचडीएफसी बैंक1,8780.71%
एसबीआई कार्ड888.300.67%
श्री सीमेंट्स30,740-1.24%
चंबल फर्टिलाइजर्स652-1.8%
एस्ट्राजेनेका8,492-4.31%

52-सप्ताह के लो शेयर
आज किसी कंपनी के शेयर ने 52-सप्ताह के लो को नहीं छूआ.

सिर्फ खरीदे जाने वाले शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
आईटीआई लिमिटेड268.205.00%
क्वेस कॉर्प313.105.00%

सिर्फ बेचे जाने वाले शेयर
आज किसी कंपनी के शेयर सिर्फ बेचे जाने वाले लिस्ट में शामिल नहीं रहे.

आज एनएसई पर सेक्टरों का परफॉर्मेंस

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (NSE)


आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (BSE)


आज रुपये का हाल
भारतीय रुपया मंगलवार के 85.77 के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

आज का शेयर बाजार
16 अप्रैल को निफ्टी 24,400 से ऊपर रहने के साथ भारतीय इक्विटी सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. बंद होने पर, सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 77,044.29 पर था, और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 23,437.20 पर था. लगभग 2561 शेयरों में बढ़त हुई, 1244 शेयरों में गिरावट आई और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.