नयी दिल्लीः भारत के निर्यात इतिहास में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब तक विदेशी बाज़ारों में चमक बिखेरने वाले हीरे को इस बार स्मार्टफोन ने पछाड़ दिया है. वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन पहली बार भारत का सबसे ज़्यादा निर्यात होने वाला उत्पाद बन गया है, जिसने पेट्रोलियम उत्पादों और हीरे जैसे परंपरागत निर्यातकों को भी पीछे छोड़ दिया है.
आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 में स्मार्टफोन निर्यात 55 प्रतिशत के उछाल के साथ 24.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 2023-24 में 15.57 अरब डॉलर और 2022-23 में 10.96 अरब डॉलर था. बीते वित्त वर्ष में अमेरिका, नीदरलैंड, इटली, जापान और चेक गणराज्य शीर्ष पांच देश रहे जहां स्मार्टफोन निर्यात में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज हुई है.
अकेले अमेरिका को 2024-25 में स्मार्टफोन का निर्यात 10.6 अरब डॉलर का हो गया. अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात 2022-23 में 2.16 अरब डॉलर और 2023-24 में 5.57 अरब डॉलर रहा था. जापान को निर्यात में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. जापान को निर्यात 2022-23 के 12 करोड़ डॉलर से 2024-25 में 52 करोड़ डॉलर हो गया.
आंकड़ों के अनुसार, नीदरलैंड को निर्यात 2022-23 के 1.07 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 2.2 अरब डॉलर हो गया. इसी तरह, इटली को निर्यात 72 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. चेक गणराज्य को भी निर्यात 65 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.17 अरब डॉलर हो गया.
वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, इस तेज उछाल के साथ स्मार्टफोन भारत का सबसे ज्यादा निर्यात वाला उत्पाद बन गया है. इसने पहली बार पेट्रोलियम उत्पादों और हीरे को पीछे छोड़ दिया है. अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में इस क्षेत्र में भारी उछाल आया है, जिससे देश एक प्रमुख वैश्विक विनिर्माता और उपभोक्ता केंद्र में बदल गया है.
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी दूसरों को अमीर बनाने के लिए स्मार्टफोन पर बिता रहे 1.1 लाख करोड़ घंटे...अकेले नहीं हैं आप