ETV Bharat / business

ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww ने दिया झटका, IPO पेज हुआ डाउन - Groww IPO Page Down

Groww IPO Page Down- कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ट्रेडिंग सेशन के दौरान यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. शेयर मार्केट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के कई यूजर ने शिकायत की कि वे ग्रो आईपीओ पेज को लोड नहीं कर पा रहे. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:41 PM IST

Groww IPO Page Down
आईपीओ पेज हुआ डाउन (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

मुंबई: ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो को 9 सितंबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. शेयर मार्केट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के कई यूजर ने शिकायत की कि वे ग्रो आईपीओ पेज को लोड नहीं कर पा रहे.

यूजर्स का कहना है- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो पर आईपीओ के लिए अप्लाई करने पर लिख कर आ रहा है कि हमारे डेटा-फेचिंग मिनियन में गलती आ गई. फिर से प्रयास करें.

यूजर्स ने किया ट्वीट
ग्रो उपयोगकर्ताओं ने इस समस्या को उजागर करने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का सहारा लिया. यूजर्स ने बताया कि ग्रो आईपीओ पेज ऐप और वेब पर काम नहीं कर रहा है, और उन्होंने इसे कई बार रिफ्रेश करने की कोशिश की.

यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर करने के लिए एक्स पर ट्वीट किया. यूजर्स ने शिकायत की कि वे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ जैसे महत्वपूर्ण आईपीओ में आवेदन नहीं कर सके.

कंपनी के ओर से कोई बयान नहीं
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह उस दिन आया है जब बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया गया, जो सोमवार को बोली के लिए खुला और सुबह 11:57 बजे तक 50 फीसदी से अधिक सब्सक्राइब हो गया. आईपीओ को एनएसई और बीएसई दोनों पर 72.76 शेयरों में से 36.26 करोड़ शेयरों के लिए सुबह 11:48 बजे तक बोलियां मिल चुकी थीं.

ग्रो के पास सबसे अधिक एक्टिव यूजर्स
भारत में ग्रो के पास सबसे ज्यादा एक्टिव निवेशक हैं. NSE के डेटा के मुताबिक, जून 2024 तक ग्रो के 1.1 करोड़ यूजर थे. सितंबर 2023 में ग्रो ने ग्राहक आधार के मामले में जेरोधा को पीछे छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो को 9 सितंबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. शेयर मार्केट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के कई यूजर ने शिकायत की कि वे ग्रो आईपीओ पेज को लोड नहीं कर पा रहे.

यूजर्स का कहना है- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो पर आईपीओ के लिए अप्लाई करने पर लिख कर आ रहा है कि हमारे डेटा-फेचिंग मिनियन में गलती आ गई. फिर से प्रयास करें.

यूजर्स ने किया ट्वीट
ग्रो उपयोगकर्ताओं ने इस समस्या को उजागर करने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का सहारा लिया. यूजर्स ने बताया कि ग्रो आईपीओ पेज ऐप और वेब पर काम नहीं कर रहा है, और उन्होंने इसे कई बार रिफ्रेश करने की कोशिश की.

यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर करने के लिए एक्स पर ट्वीट किया. यूजर्स ने शिकायत की कि वे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ जैसे महत्वपूर्ण आईपीओ में आवेदन नहीं कर सके.

कंपनी के ओर से कोई बयान नहीं
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह उस दिन आया है जब बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया गया, जो सोमवार को बोली के लिए खुला और सुबह 11:57 बजे तक 50 फीसदी से अधिक सब्सक्राइब हो गया. आईपीओ को एनएसई और बीएसई दोनों पर 72.76 शेयरों में से 36.26 करोड़ शेयरों के लिए सुबह 11:48 बजे तक बोलियां मिल चुकी थीं.

ग्रो के पास सबसे अधिक एक्टिव यूजर्स
भारत में ग्रो के पास सबसे ज्यादा एक्टिव निवेशक हैं. NSE के डेटा के मुताबिक, जून 2024 तक ग्रो के 1.1 करोड़ यूजर थे. सितंबर 2023 में ग्रो ने ग्राहक आधार के मामले में जेरोधा को पीछे छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.