हैदराबाद: महिलाओं, बच्चों, आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस में कई बेहतरीन निवेश योजनाएं उपलब्ध हैं. इनमें टर्म डिपॉजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि खाता जैसी योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं में निवेशकों को निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है, जिसके कारण ये योजनाएं निवेशकों के बीच सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बन गई हैं.
सरकार हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव करती है. 31 दिसंबर 2024 को सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए संशोधित दरें जारी कीं. हालांकि सरकार ने लगातार चौथी बार पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. सरकार हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव करती है. इस महीने के आखिर में वित्त वर्ष 2024-25 खत्म हो जाएगा और मार्च के आखिरी दिन सरकार नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की नई संशोधित दरें जारी करेगी.
पिछली चार तिमाहियों से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन इस बार PPF, SSY, SCSS, NSC जैसे निवेश विकल्पों पर ब्याज दरों में बदलाव की संभावना है. पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अलग-अलग हैं. फिलहाल किस स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
कौन सी स्कीम दे रही है सबसे ज्यादा रिटर्न
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, जिसे पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है. इसमें 4 विकल्प हैं. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार 1 से 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर ब्याज दर 6.9% से 7.5% तक है. 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 6.9%, 2 साल पर 7%, 3 साल पर 7.1% और 5 साल पर 7.5% ब्याज मिल रहा है.
- पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना (RD)- पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) स्कीम में आप SIP की तरह छोटी रकम जमा कर सकते हैं. यह स्कीम 5 साल के लिए है, यानी खाता खोलने के 5 साल बाद मैच्योरिटी होती है. इसे 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. जनवरी-मार्च 2025 के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज दर 6.7 फीसदी है, जिसे अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 6.5% से बढ़ा दिया गया था.
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)- पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर तिमाही आधार पर 8.2% ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर अप्रैल 2023 में 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दी गई थी और अब तक लागू है. इस योजना में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये से शुरू होती है और निवेशक 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)- डाकघर की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजना पर वर्तमान में 7.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जिसे अप्रैल 2023 में 7% से बढ़ा दिया गया था. यह दर जनवरी-मार्च 2025 तक लागू है. NSC की मैच्योरिटी 5 साल की होती है, जिसमें ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है, लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी के समय किया जाता है.
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF)- पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम पर जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह दर अप्रैल 2020 में 7.9% से कम की गई थी और अब तक लागू है. PPF में ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है. 5 साल पूरे होने के बाद निवेशक एक वित्तीय वर्ष में 1 निकासी कर सकते हैं। PPF अकाउंट 1.5 लाख रुपये तक टैक्स फ्री है.
- किसान विकास पत्र- पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र पर जनवरी-मार्च 2025 के लिए सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी है. इस योजना की परिपक्वता अवधि 115 महीने है. सरकार ने पिछली बार अप्रैल 2023 में परिपक्वता अवधि 10 साल यानी 120 महीने से घटाकर 115 महीने कर दी थी. KVP खाते पर ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है.
- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र- पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (पोस्ट ऑफिस स्कीम्स) योजना पर जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी है. यह योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है, जिसमें सुरक्षित और अच्छा ब्याज मिलता है. यह योजना 2 साल की अवधि के लिए है और इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख मार्च 2025 तक है. यानी अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है. सरकार ने बजट 2025 में इस योजना के विस्तार के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं रखा है, जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च 2025 के बाद यह योजना बंद हो सकती है.
- सुकन्या समृद्धि खाता योजना- जनवरी-मार्च 2025 के लिए पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर ब्याज दर 8.2% है. सरकार ने जनवरी 2025 में इस ब्याज दर को 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दिया था. इस खाते पर ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है.