नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस महीने सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. इसका फायदा छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारियों तक को होता है. दरअसल, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाती है.
पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. पिछली बार महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जो पिछले 78 महीनों में सबसे कम है. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स की नजर जुलाई से लागू होने वाली बढ़ोतरी पर टिकी हुई है.
कितना बढ़ सकता है DA?
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का DA 55 फीसदी है. लेकिन इस मामूली बढ़ोतरी ने 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मियों और पेंशनर्स को निराश कर दिया है. वहीं, सातवां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार जुलाई में इसमें 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
CPI-IW के आंकड़ों ने जगाई उम्मीदें
दरअसल, श्रम मंत्रालय के अधीन श्रम ब्यूरो ने मार्च 2025 के लिए अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आंकड़े जारी किए हैं, जिससे DA बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है. मार्च में CPI-IW सूचकांक 0.2 अंक बढ़कर 143.0 पर पहुंच गया.
यह जनवरी के 143.2 से थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी अच्छा संकेत है. नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक CPI-IW में लगातार गिरावट आई, लेकिन मार्च में मामूली बढ़ोतरी ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत दी है.
आपको बता दें कि मार्च में सालाना महंगाई दर 2.95 फीसदी रही. सबसे खास बात यह है कि खाने-पीने की चीजों में गिरावट आई है. इसलिए CPI-IW इंडेक्स में मामूली उछाल आया है. यह आंकड़ा जुलाई 2025 में महंगाई बढ़ने में अहम भूमिका निभा सकता है.